24 साल बाद ‘नवाबों के शहर‘ में क्रिकेट लौटा और टीम इंडिया ने अपने फैंस को जीत के साथ दिवाली का गिफ्ट दे दिया। लखनऊ T-20 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 71 रनों से मात देकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।  इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 195 रन बनाए  और वेस्टइंडीज की टीम को 196 रनों का टारगेट दिया।

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 124 रन ही बना पाई और लखनऊ में दिवाली पर टीम इंडिया ने मैच और सीरीज दोनों को जीत लिया। वेस्टइंडीज के लिए डैरेन ब्रावो ने सर्वाधिक 23, कीमो पॉल ने 20, शिमरोन हेटमेर ने 15 और कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने नाबाद 15 रन बनाए। भारत के लिए खलील अहमद, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए।

इस मैच के हीरो रहे रोहित शर्मा, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लखनऊ टी-20 मैच में धमाकेदार शतक जड़ दिया। रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना चौथा शतक जड़ते हुए 61 गेंदों में नाबाद 111 रनों की पारी खेली है, जिसमें सात छक्के और 8 चौके भी शामिल थे।

रोहित के फोड़ा रिकार्ड बम….बनाया चौथा टी-20 शतक

हिटमैन‘ नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने मंगलवार को लखनऊ में जोरदार बैटिंग की और कई रेकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने 61 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्के लगाते हुए नाबाद 111 रनों की पारी खेली। उनकी दमदार पारी की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज को 71 रनों से हराकर तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।  हिटमैन रोहित शर्मा लखनऊ टी-20 में 11 रन बनाते ही भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने भारत के नियमित कप्तान और रन मशीन विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने अब तक 62 टी-20 मैचों में 2102 रन बनाए हैं, रोहित के नाम 86 टी-20 मैचों में 2203 रन हो गए हैं। रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना चौथा शतक जड़ते हुए नाबाद 111 रनों की पारी खेली है। रोहित और शिखर धवन (43) ने 14 ओवर में पहले विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले विकेट के लिए भारत की यह सबसे बड़ी साझेदारी है।

अपने करियर का चौथा शतक लगाने वाले रोहित ने 61 गेंदों पर आठ चौके और सात छक्के जबकि धवन ने 41 गेंदों पर तीन चौके लगाए। ऋषभ पंत ने पांच और लोकेश राहुल ने 14 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से फेबियान एलेन और खैरी पियर ने एक-एक विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here