Pakistan के बल्लेबाज Mohammad Rizwan ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

0
462
mohammad rizwan
mohammad rizwan

Pakistan के बल्लेबाज Mohammad Rizwan ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में इतिहास रच दिया है। रिजवान ने टी20 में एक कैलेंडर वर्ष में 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह मुकाम हासिल किया। रिजवान ने एक कैंले़डर वर्ष में 55 से अधिक की औसत से 45 पारियों में 2000 रन बनाए हैं।

रिजवान ने टी-20 में इस दौरान 18 फिफ्टी जड़ी है। रिजवान ने 2000 रन में से पाकिस्तान के लिए 26 टी-20 इंटरनेशनल पारी में 1293* रन बनाए हैं। इससे पहले अक्टूबर में रिजवान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप 2021 सेमीफाइनल के दौरान एक कैलेंडर वर्ष में 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। रिजवान ने पहले एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था। क्रिस गेल ने एक कैलेंडर वर्ष में 1665 रन बनाए थे। ये रिकॉर्ड उन्होंने वर्ल्ड कप में तोड़ा था।

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया

तीसरे टी-20 में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 से कब्जा जमा लिया है। कराची में खेले गए आखिरी टी-20 में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। कप्तान निकोलस पूरन ने 37 गेंदों पर दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। उनके अलावा ब्रूक्स ने 49, ब्रेंडन किंग ने 43 और डेरेन ब्रावो ने नाबाद 34 रन का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की शानदार पारी की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। रिजवान ने 45 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 87 रन बनाए जबकि बाबर आजम ने 53 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और दो छक्के शामिल रहे।

Cricket News Updates: अभ्यास सत्र के दौरान Ben Stokes की गेंद Joe Root के सिर पर लगी, पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here