Shane Warne को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 30 मार्च को दी जाएगी अंतिम विदाई, राजकीय कार्यक्रम का भी किया जाएगा आयोजन

0
279

Australia के दिग्गज स्पिन गेंदबाज Shane Warne ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया था और कुछ यादगार लम्हों के गवाह भी यह मैदान बना था। अब मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर शेन वॉर्न को 30 मार्च को सार्वजनिक विदाई दी जाएगी। विक्टोरिया राज्य के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज ने बुधवार को कहा कि वॉर्न के सम्मान में एमसीजी पर राजकीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 4 मार्च को वॉर्न का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था।

Shane Warne को दिया जाएगा अंतिम विदाई

वॉर्न के परिवार ने घोषणा की है कि इससे पहले वे निजी रूप से अंतिम संस्कार करेंगे। एंड्रयूज ने बुधवार को ट्वीट किया कि शेन वार्न को विदाई देने के लिए एमसीजी से अधिक उचित जगह दुनिया में और कहीं नहीं हो सकती। एमसीजी पर ही वॉर्न ने 1994 में एशेज में हैट्रिक बनाई थी और 2006 में अपनी अंतिम इंटरनेशनल सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान इसी मैदान पर 700वां टेस्ट विकेट हासिल किया था। वॉर्न का जन्म मेलबर्न में ही हुआ और वो यहीं पले-बढ़े थे। प

Shane Warne

पोस्टमार्टम के नतीजों से पता चला है कि वॉर्न की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है और किसी तरह के संदह के कोई संकेत नहीं मिले। शुक्रवार को थाईलैंड के कोह समूई में वॉर्न अनुचित हालत में पाए गए। इसके बाद पार्थिव शरीर को रविवार को सूरत थानी ले जाया गया। सूरत थानी से रविवार रात उनका पार्थिव शरीर राजधानी बैंकॉक पहुंचा जहां से उसे ऑस्ट्रेलिया भेजने की तैयारी की जा रही है। वॉर्न के परिवार ने सोमवार को बयान जारी करते हुए बताया कि 4 मार्च कभी खत्म नहीं होने वाले बुरे सपने की शुरुआत थी।

संबंधित खबरें:

Australia के महान लेग स्पिनर Shane Warne का 52 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

स्पिन के जादूगर थे Shane Warne, शायद अब फिर से नहीं देखने को मिलेगी बॉल ऑफ द सेंचूरी, आईए डालते हैं एक नजर शेन वार्न के उपलब्धियों पर

Shane Warne को श्रद्धांजलि देते हुए फूट-फूटकर रोने लगे Ricky Ponting, बोले- वॉर्न मेरे जीवन का अहम हिस्सा थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here