Ranji Trophy 2022 के रोमांचक मुकाबले में Jharkhand ने Delhi को 15 रनों से हराया, शाहबाज नदीम ने मैच में 10 विकेट लिए

0
383
CRICKET

Ranji Trophy 2022 में सभी टीमें अपना दूसरा मैच खेल रही है। आज दूसरे मैच का आखिरी दिन है। विभिन्न ग्रुपों के बीच मैच खेला जा रहा है दूसरा मैच खत्म हो गया है। Jharkhand ने Delhi को 15 रनों से हराकर मुकाबले को जीत लिया। दिल्ली को इस मुकाबले को जीतने के लिए 335 रनों की जरूरत थी, लेकिन दिल्ली की टीम 319 रन ही बना सकी। इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए ध्रुव शोर्य ने शानदार 136 रनों की शतकीय पारी खेली, लेकिन फिर भी जीत हासिल नहीं कर सकी। पूरे मैच में शाहबाद नदीम ने 10 विकेट चटकाए और अपनी टीम को 15 रनों से जीत दिला दी।

Ranji Trophy 2022 में झारखंड ने हासिल की पहली जीत

झारखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सभी विकेट खोकर 251 रन बनाए। जिसमें विराट सिंह ने शानदार शतकीय पारी खेली। विराट सिंह ने 103 रन बनाए। विराट के अलावा पहली पारी में मो.नजीम ने अर्धशतकीय पारी खेली। नजीम ने 52 रन बनाए। उसके अलावा उत्कर्ष सिंह ने 21 और सुशांत ने 20 रनों की पारी खेली। दिल्ली के लिए गेंदबाजी करते हुए सैनी ने 3, विकास मिश्रा ने 3, ललित यादव ने 2 और नीतीश राणा ने 2 विकेट लिए।

वहीं पहली पारी में दिल्ली की टीम 224 रनों पर ही सिमट गई। जिसमें जॉटी सिद्धू ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। उसके अलावा हिम्मत सिंह ने 43, ध्रुव शोर्य ने 25, नीतीश राणा ने 16 और ललित यादव ने 17 रन बनाए। झारखंड के लिए शाहबाज नदीम ने 5, अनुकूल रॉय ने 2 और अशीष कुमार ने 1 विकेट लिए।

वहीं दूसरी पारी में झारखंड के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुमार सूरज और मो.नजीम ने शतकीय पारी खेली। मो.नजीम ने 110 रनों की पारी खेली। वहीं कुमार सूरज ने नाबाद ने 131 रनों की पारी खेली। उसके अलावा अनुकूल रॉय ने 30 रन बनाए। झारखंड ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 307 बनाकर पारी को घोषित कर दिया।

Ranji Trophy 2022
Ranji Trophy 2022

जवाब में 335 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम एक समय आसानी से मुकाबला जीत रही थी। जब ध्रुव शोर्य और हिम्मत सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन हिम्मत सिंह के आउट होते झारखंड ने अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी। उसके बाद ध्रुव शोर्य 136 रन बनाकर आउट हो गए। उसके अलावा जॉटी सिद्धू ने 59, हिम्मत सिंह 34, यश धुल ने 19, ललित यादव ने 17 रन बनाए। दिल्ली की टीम सभी विकेट खोकर 319 रन ही बना सकी। शाहबाज नदीम ने 5 विकेट चटकाए। वो इस मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए।

रणजी ट्रॉफी में हिमाचल ने त्रिपुरा को पारी और 30 रनों से हराया

रणजी ट्रॉफी के दूसरे लीग मैच के तहत विभिन्न ग्रपों के बीच मैच खेला जा रहा है। आज मैच का आखिरी दिन है। हिमाचल प्रदेश ने पारी और 30 रन से त्रिपुरा को हरा दिया है। हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 365 रन बनाए। वहीं त्रिपुरा ने पहली पारी में 202 रन बनाए और उसके बाद फॉलोअन खेलते हुए दूसरे पारी में 133 रन बनाए। हिमाचल की जीत में मयंक डागर ने अहम योगदान दिया। उन्होंने दोनों पारियों में 9 विकेट लिए।

वहीं हिमाचल प्रदेश की ओर से उसके कप्तान अंकित कलशी ने सबसे ज्यादा 147 रन बनाए। उनके अलावा राघव धवन ने 68 रन की पारी खेली। मयंक ने पहले पारी में 21.2 ओवर में 55 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने टॉप ऑर्डर के 3 विकेट और नीचले क्रम के 2 विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में 30 रन देकर 4 विकेट लिए।

संबंधित खबरें

Ranji Trophy में बिहार के Sakibul Gani ने बनाया रिकॉर्ड, डेब्यू मैच में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने

Team India के कप्तान Rohit Sharma श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, टी20 में 10 हजार रन बनने का मौका

Sakibul Gani ने Ranji Trophy में तिहरा शतक जड़कर बनाया नया कीर्तिमान, बड़े भाई के सपनों को किया साकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here