Tokyo Paralympics: गौतमबुद्ध नगर के DM ने टोक्यो में रचा इतिहास, PM और UP के CM आदित्यनाथ ने दी ढेरों बधाईयाँ

0
296

गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास यतिराज ने Tokyo Paralympics में इतिहास रच दिया है। उन्होने पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन स्पर्धा SL 4 का रजत पदक हासिल कर लिया है। लेकिन वह फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। फइनल मुकाबले में उन्हें फ्रांस के खिलाड़ी लुकास माजुर ने 2-1 से हरा दिया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच फाइनल में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। लेकिन बाद में खिताबी मुकाबला लुकास जीतने में सफल रहे। उन्होंने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास को 21-15, 17-21, और 15-21 से हरा दिया। सुहास के रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें ढ़ेरों शुभकामनाएं दी।

फाइनल मैच में सुहास और लुकास के बीच शानदार मैच देखने को मिला। पहले गेम में फ्रांस के खिलाड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शानदार शुरुआत की और 6-3 की बढ़त बना ली। लेकिन सुहास ने बेहतरीन वापसी करते हुए पहला सेट 21-15 से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में फिर लुकास ने अच्छी शुरुआत की। लेकिन सुहास ने लगातार पांच अंक बटोरकर स्कोर 11-8 कर दिया। लेकिन इस दौरान फ्रांस के लुकास वापसी करने में सफल रहे और उन्होंने दूसरा गेम 21-17 जीतकर मैच 1-1 से बराबर कर दिया। तीसरे गेम में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर जंग देखने को मिली। एक समय सुहास 11-10 से आगे थे। लेकिन लुकास ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए तीसरा गेम 21-15 से अपने नाम किया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

सुहास के रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, सेवा और खेल का अद्भुत संगम, सुहास यतिराज ने अपने अपने असाधारण प्रदर्शन के चलते पूरे देश की कल्पना पर कब्जा कर लिया है, उन्हें बैडमिंटन में रजत पदक जीतने पर बधाई, सुहास को भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दिया बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुहास को बधाई देते हुए कहा, आज टोक्यो पैरालंपिक में गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एल. वाई. ने बैडमिंटन स्पर्धा में रजत पदक जीतकर भारतवर्ष की खेल प्रतिभा को वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित किया है, समूचे देश को हर्षाने वाली यह अविस्मरणीय उपलब्धि अनेकानेक खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी, आपको अनन्त शुभकामनाएं। जय हिंद!

यह भी पढ़ें:

Tokyo Paralympics: 19 साल के Manish Narwal ने भारत को दिलाया गोल्ड, Singhraj ने सिल्वर पर किया कब्जा

Tokyo Paralympics 2020 : भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले Singhraj के घर जश्न का माहौल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here