Pro Kabaddi League में Bengal Warriors का सामना Gujarat Giants से, ऐसी है अबतक की Points Table

0
371
Pro kabaddi league
Pro kabaddi league

Pro Kabaddi League (पीकेएल) के 8वें सीजन का 86वां मैच Bengal Warriors और Gujarat Giants के बीच खेला जाएगा। बंगाल वॉरियर्स अगर इस मैच में जीत जाते हैं तो उनके पास दूसरे या तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। गुजरात इस मैच में जीतकर 10वें स्थान पर आ सकते हैं। कोरानावायरस के कारण PKL का यह सीजन बिना फैंस के खेला जाने वाला है और सभी मुकाबले शेराटन ग्राउंड, वाइटफील्ड (बेंगलुरु) में खेले जाएंगे।

Bengal Warriors ने अभी तक PKL 8 में 14 मैच खेले हैं, 7 जीते हैं, 6 हारे हैं और एक मैच उनका टाई रहा है। वो 41 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं और अगर वो इस मैच को जीत जाते हैं तो उनके पास दूसरे या तीसरे स्थान पर आने का मौका रहेगा।

gujrat gaints 1

Gujarat Giants 13 में से 4 मैच जीते हैं, 6 मुकाबले हारे हैं और 3 मैच टाई खेले हैं। वो 33 अंकों के साथ अंक तालिका में 11वें स्थान पर हैं। वो इस मैच को जीतकर अंक तालिका में 10वें स्थान पर आ सकते हैं।

Pro Kabaddi League 2021-22 Points Table

1.Dabang Delhi53
2.Bengaluru Bulls46
3.Patna Pirates45
4.Haryana Steelers42
5.U Mumba41
6.Bengal Warriors41
7.UP Yoddha40
8.Jaipur Pink Panthers40
9.Tamil Thalaivas39
10.Puneri Paltan37
11.Gujarat Giants33
12.Telugu Titans22

इस लिस्ट में 53 अंकों के साथ दबंग दिल्ली टॉप पर पहुंच गई है। दूसरे नंबर पर 46 अकों के साथ बेंगलुरु बुल्स, तीसरे स्थान पर 45 अंकों के साथ पटना पाइरेट्स, चौथे स्थान पर 42 अंकों के साथ हरियाणा स्टीलर्स, 41 अंकों के साथ यू मुंबा पांचवें स्थान पर है।

वहीं 41 अंकों के साथ बंगाल वरियर्स छठे स्थान पर, 40 अंकों के साथ यूपी योद्धा सातवें स्थान पर, 40 अंकों के साथ जयपुर पिंक पैंथर आठवें स्थान पर, 39 अंकों के साथ तमिल थलाइवाज नौवें स्थान पर, पुनेरी पलटन की टीम 37 अंकों के साथ दसवें स्थान पर है। 11वें पर 33 अंकों के साथ गुजरात जाइंट्स और 12वें स्थान पर 22 अंकों के साथ तेलगु टाइटंस की टीम सबसे आखिरी में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here