IND vs AUS: इंदौर टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 47 रन की बढ़त

0
262
IND vs AUS
IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अपनी पहली पारी में भारतीय टीम की बहुत ही धीमी शुरुआत हुई। भारत ने कुल 109 रन 33.2 ओवर में बनाए। इस पहली पारी में किसी भी बल्लेबाज का बल्ला खास नहीं चला। कप्तान रोहित शर्मा ने 23 गेंदों में मात्र 12 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन ने 21 तो विराट कोहली ने 22 रन बनाए। श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट के नुकसान पर 47 रनों की बढ़त मिली है। रवींद्र जडेजा ने कुल 4 विकेट लिए हैं।

IND vs AUS
IND vs AUS

IND vs AUS

  • रवींद्र जडेजा ने लिए 4 विकेट
  • पहले दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया को मिली 47 रन की बढ़त
  • 54 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन
  • 47 रन की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम कर रही है बल्लेबाजी
  • ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन
  • ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 146 रन
  • 38 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए स्मिथ, जडेजा के खाते में चौथा विकेट
IND vs AUS
IND vs AUS
  • 60 रन बनाकर आउट हुए उस्मान ख्वाजा, रवींद्र जडेजा ने किया आउट
  • 12 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी जारी
  • 41 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन
  • 2 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर है 121 रन
  • स्मिथ 1 रन पर कर रहे हैं बल्लेबाजी, उस्मान ख्वाजा 126 गेंदों में 54 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 111 रन
  • लीड की ओर बढ़ी ऑस्ट्रेलिया की टीम, 109 रन को किया पूरा
  • ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 108 रन
  • रवींद्र जडेजा ने लिया दूसरा विकेट, लाबुशेन को 31 रन पर किया आउट
  • 105 गेंदों में 51 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं उस्मान ख्वाजा
  • ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने पूरे किए अपने अर्धशतक
  • ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान 79 रन
  • ख्वाजा 08 गेंदों में 41 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
  • लाबुशेन 51 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन
  • लाबुशेन 45 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • ख्वाजा 53 गेंदों में 23 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन।
  • ऑस्ट्रेलिया का अभी का स्कोर है 13.1 ओवर में 44 रन
  • क्रीज पर हैं खवाजा और लाबुशेन
  • रवींद्र जडेजा ने ट्रैविस हेड को 9 रन पर आउट कर दिया है।
  • ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बैटिंग करने के लिए मैदान में आ गए हैं।
  • भारत की पहली पारी 109 रन पर सिमटी

क्या है बॉर्डर गावस्कर सीरीज?
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एक टेस्ट सीरीज है। इसका नाम भारत और ऑस्ट्रेलिया के दो धुरंधर क्रिकेटरों के नाम पर रखा गया है। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एलन बॉर्डर के सम्मान में इस सीरीज की शुरुआत वर्ष 1996 में की गई थी। यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) की देखरेख में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाती है।


दोनों टिमों के बीच खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज ट्रॉफी का अबतक कुल 15 बार आयोजन हो चुका है। इस दौरान 8 बार भारत और 7 बार ऑस्ट्रेलिया में यह सीरीज खेली गई। इन 15 सीरीज में कुल 52 मैच खेले गए, जिसमें से 22 मैच भारत और 19 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। इसके अलावा 11 मुकाबले ड्रा भी रहे हैं।

भारतीय कप्तानों का कमाल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत के कप्तानों का भी शानदार जलवा रहा है। इसमें एमएस धोनी का प्रदर्शन यादगार रहा है। धोनी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 13 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम को कुल 8 मैचों में जीत दिलाई है। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल कलार्क दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने कुल आठ मैचों में से अपनी टीम को 5 मैचों में जीत दिलाई है। तीसरे स्थान पर हैं ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ। उन्होंने कुल 10 मैचों में कप्तानी की और पांच में अपनी टीम को जिताया।

वहीं, सौरव गांगुली, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक कप्तान के रूप में अपनी टीम के लिए 3-3 मैच जीते हैं।

यह भी पढ़ेंः

Supreme Court: आनंद गिरी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

यूपी विधानसभा में सीएम योगी का अखिलेश यादव पर निशाना, ”भाग लो या भाग लो..”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here