New Zealand ने India दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम की ऐलान की, दो प्रमुख खिलाड़ियों को दिया गया आराम

0
220
new zealand
new zealand

New Zealand ने India दौरे के लिए अपने टेस्ट टीम की ऐलान कर दी है। न्यूज़ीलैंड इस दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलेगी। न्यूज़ीलैंड ने अपने प्रमुख गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आराम दिया है। न्यूज़ीलैंड के टीम ने इस बार स्पिन गेंदबाज को ज्यादा तबज्जो दी है। भारत के खिलाफ टेस्ट से पहले टी20 मुकाबले खेले जाएंगे।

इस टीम में ट्रेंट बोल्ट के अलावा कॉलिन डी ग्रैंडहोम को आराम दिया गया है। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि ट्रेंट पहले ही इस साल 60 दिनों के लिए बबल में समय बिता चुके हैं, जबकि कॉलिन मई से हाल ही में पाकिस्तान से घर लौटने तक बबल में थे।

कीवी कोच ने यह भी कहा कि दोनों खिलाड़ियों से बात करने से यह स्पष्ट था कि उनके लिए सबसे अच्छा विकल्प इस टेस्ट दौरे से बाहर रहना था और इसके बजाय न्यूजीलैंड की घरेलू गर्मियों के लिए तैयार होने पर ध्यान केंद्रित करना था। स्पिन विभाग में विकल्पों को लेकर गैरी ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि भारत दौरे पर स्पिन के लिए मददगार परिस्थितियां मिल सकती है, ऐसे में इस विभाग में ऑप्शन होना अहम है।

न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, काइल जैमिसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, विल सोमरविले, टिम साउदी, रॉस टेलर, विल यंग, नील वैगनर।

जानें पूरा कार्यक्रम

पहला टी20 मैच, 17 नवम्बर (सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर)

दूसरा टी20 मैच, 19 नवम्बर (JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची)

तीसरा टी20 मैच, 21 नवम्बर (ईडन गार्डंस, कोलकाता)

पहला टेस्ट मैच, 25 नवम्बर (ग्रीन पार्क, कानपुर)

दूसरा टेस्ट मैच, 3 दिसम्बर (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)

यह भी पढें: T20 World Cup: New Zealand ने India को बुरी तरह से हराया, 2007 वर्ल्डकप के दौर में पहुंची टीम इंडिया

T20 World Cup 2021 में Jos Buttler शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने, आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया शतक

Eoin Morgan टी20 इंटरनेशनल के सबसे सफल कप्तान बने, धोनी और असगर अफगान को भी छोड़ा पीछे

Yuvraj Singh करेंगे मैदान में वापसी! पब्लिक डिमांड पर जल्द खेलते आएंगे नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here