IPL 2022: Delhi Capitals ने जीता टॉस, जीत का चौका लगाने उतरेगी कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स

0
196

IPL 2022 का 41वां मैच Delhi Capitals और Kolkata Knight Riders के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा। दिल्ली कैपिटल्स कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों में कुछ बदलाव किए गए हैं।

दिल्ली की टीम में दो बदलाव हुए हैं। मिशेल मार्श और चेतन सकरिया को इस मैच में मौका मिला है। खलील और सरफराज प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं। जबकि कोलकाका नाइट राइडर्स की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। फिंच, हर्षित राणा और इंद्रजीत को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। दोनों ही टीमों के लिए अभी तक का सफर अच्छा नहीं रहा है। दिल्ली 7 में से तीन मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स 8 मैचों में तीन जीत के साथ आठवें पायदान पर है।

दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर यहां तक पहुंची है। इस सीजन दिल्ली और कोलकाता की टीम दूसरी बार आमने-सामने होगी। पिछली बार डीसी ने केकेआर को 44 रनों से धूल चटाई थी। बात दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबलों की करें तो कोलकाता 16-13 से दिल्ली से आगे चल रही है। 

IPL 2022

IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स – वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, बाबा इंद्रजीत, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, हर्षित राणा।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, रोवमेन पॉवेल, ऋषभ पंत (कप्तान), मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर, चेतन सकारिया। 

संबंधित खबरें:

IPL 2022 का प्लेऑफ कोलकाता में और फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, लखनऊ में खेला जाएगा वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्यों सता रहा है नॉकआउट मैचों का डर? मुख्य मैचों में कहीं खराब ना हो जाए हमारी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here