IPL 2022: पृथ्वी शॉ के बल्लेबाजी के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज, कहा- उनके साथ बल्लेबाजी करने के लिए ज्यादा भागने की जरूरत नहीं पड़ती

0
283

IPL 2022 में पृथ्वी शॉ के बल्लेबाजी के मुरीद हो गए हैं ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर। डेविड वॉर्नर ने अपने साथी खिलाड़ी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे उनके साथ पहले मैच में बल्लेबाजी करके मजा आ गया था। दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने के बाद वॉर्नर का बल्ला खूब बोल रहा है। इतना ही नहीं उनके आ जाने से दिल्ली की टीम दोनों छोर से ताबड़तोड़ शुरुआत करती है। पिछले मैच में भी वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी की थी।

IPL 2022 में अभी तक पृथ्वी ने की है अच्छी शुरुआत

IPL 2022

डेविड वॉर्नर ने पृथ्वी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके हाथ और नजरें काफी तेज है। उन्होंने मेरे दो रन लेने के इरादे को पूरी तरह से खराब कर दिया, क्योकिं वो सिर्फ बाउंड्री में डील कर रहे थे। मेरे लिए ये अच्छा था कि मुझे ज्यादा रन लेने के लिए भागना नहीं पड़ा रहा था। उन्होंने कहा कि इस फॉर्मेट में पॉजिटिव माइंडसेट होना बेहद जरूरी है।

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो के दौरान इस बात का खुलासा किया। वॉर्नर ऐसे अकेले नहीं है जो पृथ्वी शॉ के बल्लेबाजी के फैन बल्कि इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वान ने उनकी बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने इस लीग में उनकी आक्रमक बल्लेबाजी की तारीफ की और कहा पृथ्वी एक बॉक्स ऑफिस हैं। उनके पास सिंपल प्लान है जल्दी जाकर बड़े-बड़े शॉट खेलने की कोशिश करना। वो कभी भी शुरुआती ओवरों में धीमा खेलने की कोशिश नहीं करते हैं। वे जब अपनी धुन में होते हैं तो वे मैच में अन्य खिलाड़ी से काफी अलग नजर आते हैं।

delhi capitals 2

पावरप्ले में बल्लेबाजी की बात करें तो पृथ्वी शा ने 6 मैचों में 168 रन पावरप्ले के दौरान बनाए हैं। दिल्ली की टीम की बात करें तो 6 मैचों में टीम ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है और 6 अंकों के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहे 4 Apps जिससे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आईपीएल

IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here