IND vs WI: वनडे सीरीज से पहले भारतीय खेमे में फूटा कोरोना बम, शिखर धवन समेत कुल 7 सदस्य हुए कोरोना पॉजिटिव

0
329

IND vs WI: Team India के चार खिलाड़ी समेत कुल 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बीसीसीआई ने बुधवार की रात को बताया कि भारतीय टीम के चार खिलाड़ी शिखर धवन, नवदीप सैनी, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन चारों के अलावा तीन सपोर्ट स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेली जानी है। ऐसे में ये सभी खिलाड़ी नहीं खलते दिखेंगे। बीसीसीआई ने मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है।

IND vs WI के बीच 6 फरवरी से खेला जाएगा मुकाबला

IND vs WI
indian team

वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को 31 जनवरी को अहमदाबाद में रिपोर्ट करना था। रिपोर्ट करने के बाद सभी खिलाड़ियों को प्रत्येक दिन कोरोना का टेस्ट किया जा रहा था। बीसीसीआई के अनुसार शिखर धवन और नवदीप सैनी का 31 जनवरी को आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ। जिसके बाद दोनों पॉजिटिव पाए गए। उसके बाद फील्डिंग कोच टी दिलीप और सिक्योरिटी लियोजॉन ऑफिसर बी.लोकश भी टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए।

गायकवाड़ का पहला टेस्ट नेगेटिव आया था, लेकिन 1 फरवरी को किए टेस्ट में वो पॉजिटिव पाए गए। वहीं श्रेयस अय्यर और स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार की 31 और 1 फरवरी की टेस्ट में नेगेटिव पाए गए थे, लेकिन 2 फरवरी की आरटीपीसीआर की टेस्ट में दोनों पॉजिटिव पाए गए।

वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान।

भारत टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर, अवेश खान, हर्षल पटेल।

संबंधित खबरें:

इंडिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ इन दो खिलाड़ियों का चलना तय, वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए हैं बहुत रन, देखें आंकड़ें

IND vs WI के बीच बिना दर्शकों के खेला जाएगा वनडे सीरीज, टी20 सीरीज में 75 फीसदी दर्शकों को मिलेगी एंट्री

IND vs WI के बीच सीरीज शुरू होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं कप्तान Rohit Sharma, इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here