भारत ने रविवार को विशाखापट्टनम में खेले गए वनडे मुक़ाबले में श्रीलंका को आठ विकेट से रौंद दिया और तीन मैचों की सीरीज़ अपने नाम कर ली। भारत ने शिखर धवन की शतकीय पारी और श्रेयस अय्यर (65) की शानदार बैटिंग की मदद से 32.1 ओवर में 2 विकेट पर 219 रन बनाकर मैच जीत लिया।

मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग को चुना था। जवाब में मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और 15 के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया।दूसरे विकेट के लिए उपुल थरंगा और सदीरा समरविक्रमा के बीच 121 रन की पार्टनरशिप हुई।एक वक्त पर श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट पर 160 रन था, लेकिन अगले 8 विकेट केवल 55 रन के अंदर गिर गए। मेहमान टीम के लिए उपुल थरंगा ने 95 और सदीरा समरविक्रमा ने 42 रन बनाए।भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3/42, युजवेंद्र चहल ने 3/46 और हार्दिक पंड्या ने 2/49 विकेट लिए। भुवनेश्वर और बुमराह को 1-1 विकेट मिला।

Sikhar dhawan partnershipटारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में 14 के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। भारतीय कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा (7) को 3.4 ओवर में अकीला धनंजय ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए श्रीलंकाई बॉलर्स को लंबा इंतजार करना पड़ा। दूसरी सफलता उन्हें 22.4 ओवर में मिली जब भारत का स्कोर 149 रन था। श्रेयस अय्यर आउट होने वाले दूसरे बैट्समैन रहे। जो 22.4 ओवर में थिसारा परेरा की बॉल पर सुरंगा लकमल को कैच दे बैठे। इसके बाद भारत का कोई विकेट नहीं गिरा। शिखर धवन और दिनेश कार्तिक (26*) नॉट आउट पवेलियन लौटे।

आपको बता दें कि श्रीलंका की टीम ने भारत में पहली वनडे सीरीज साल 1982-1983 में खेली थी, तब से लेकर अब तक वह भारत में कुल 10 बाइलैटरल वनडे सीरीज खेल चुकी है, लेकिन एक बार भी वह भारतीय टीम को उसकी सरजमीं पर हराने में सफल नहीं हुई है। हालांकि, साल 1997-1998 में खेली गई वनडे सीरीज वह सिर्फ ड्रॉ करवाने में सफल रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here