Delhi NCR का पहला गेम पलासियो लॉन्च, हर उम्र के लोगों को मिलेगी फुल मस्ती

0
115

नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में दिल्ली एनसीआर का पहला गेम पलासियो लॉन्च किया गया जहां 3 साल से लेकर 60 साल तक के उम्र के लोगों के लिए फुल एंटरटेनमेंट मिलेगा। लोगों को इस गेम पलासियो में बॉलिंग एली, आर्केड, वर्चुअल रियलिटी का अनुभव और अपस्केल डाइनिंग का मजा एक साथ मिलेगा। साथ ही यहां आने वाले विजिटर्स को खाने-पीने के साथ-साथ कॉकटेल और संगीत का भी फुल मजा मिलेगा। गेम पलासियो में लोग आर्केड गेम से लेकर खाने-पीने का आनंद ले सकते हैं जहां लोगों को एक अलग ही एहसास मिलेगा। यहां हर उम्र वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग गेम्स है जहां वे इसका आनंद उठा सकते हैं।

aa53ac0e 1192 49b6 87b8 1228c72d1681
गेम पलासियो लॉन्च

मॉल ऑफ इंडिया में गेम पलासियो 56,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें बॉलिंग एली, आर्केड और वीडियो गेम और दो रेस्तरां , कॉकटेल बार, कई गेम और मनोरंजन शामिल हैं। गेम पलासियो के उद्घाटन के अवसर पर ऑनर प्रसुक आर जैन ने कहा, अगले दशक में भारत में भी तेजी से गेम पलासियो का चलन बढ़ेगा। जैन ने कहा, ”इस साल हमारे पास बैक टू बैक ओपनिंग्स हैं।” इनमें दिल्ली के कनॉट प्लेस (रीगल बिल्डिंग), दूसरा पश्चिम दिल्ली में पीतमपुरा, दक्षिणी दिल्ली के साकेत और गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर इसका उद्घाटन किया जाएगा। गेम पलासियो पहले से ही मुंबई, ठाणे, पुणे और चंडीगढ़ में अपनी उपस्थिति के साथ स्थापित ब्रांड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here