Ashes Series का दूसरा टेस्ट मैच भी Australia ने किया अपने नाम, England को बड़े अंतर से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई

0
358
AUSTRALIA
AUSTRALIA

Ashes Series के दूसरे टेस्ट मैच में Australia ने England को 275 रनों के बड़ी अंतर से हराया। Australia ने England को 468 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम 192 रन ही बना सकी और यह मुकाबला बड़ी अंतर से गंवा दिया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 473 रन और दूसरी पारी में 230 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 236 रन ही बना सकी और दूसरी पारी में 192 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट टेस्ट जीत कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

Ashes Series में England के बल्लेबाजों ने किया निराश

Ashes Series में टारगेट का पीछा करते हुए England टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने सिर्फ 82 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए। ओपनर हसीब हमीद 0, रोरी बर्न्स 34, कप्तान जो रूट 24 और डेविड मलान 20 के स्कोर पर आउट हुए। चौथे दिन की समाप्ति तक ENG का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 82 रन है। Ashes Series में अंतिम दिन का खेल शुरू होने के बाद 86 के स्कोर पर पोप भी चलते बने।

पोप ने 4 रन बनाए। 105 रन पर स्टोक्स भी आउट हो गए। स्टोक्स ने केवल 12 रन बनाए। इसके बाद वोक्स और बटलर ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। वोक्स 44 रन बनाकर चलते बने। रॉबिन्सन भी 8 रन ही बना सके और आउट हो गए। Ashes Series में इंग्लैंड ने 178 रन पर ही अपने 8 विकेट गंवा दिए और 192 पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए झाय रिचर्डसन ने 5, स्टार्क ने 2, लियोन ने 2 और नासिर ने 1 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: Ashes Series के अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए Australia की टीम घोषित, तेज गेंदबाज हेजलवुड की हुई वापसी

England के सामने विशाल लक्ष्य

Ashes Series
Ashes Series में Team England

England ने आजतक इतना बड़ा लक्ष्य चेज नहीं कर पाई है। इंग्लैंड द्वारा चेज किया गया सबसे बड़ा टारगेट 359 रन था, जो टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 में लीड्स के मैदान पर हासिल किया था। इसके बाद 1928 में ENG ने ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ मेलबर्न में 332 रनों के टारगेट को सफलतापूर्वक चेज किया था।

डे-नाइट टेस्ट में किया स्टार्क का कारनामा

स्टार्क के पिंक बॉल टेस्ट मैचों में 50 विकेट पूरे हो गए हैं और वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। स्टार्क ने केवल नौ डे-नाइट मैचों में ही 50 विकेट का आंकड़ा छूआ। वह पिंक बॉल टेस्ट मैच में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। डे-नाइट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में स्टार्क के बाद जोश हेलवुड 13 मैचों में 32 विकेट, नाथन लियोन 16 मैचों में 32 विकेट, पैट कमिंस, 10 मैचों में 26 विकेट, यासिर शाह सात मैचों में 18 विकेट, ट्रेंट बोल्ट, 4 मैचों में 16 विकेट और जेम्स एंडरसन सात मैचों में 16 विकेट हैं।

संबंधित खबरें: India Playing 11: South Africa के खिलाफ One Day Series के लिए ऐसी हो सकती है Team India, जानें Playing 11 में कितना है दमखम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here