Ajaz Patel ने Virender Sehwag को याद दिलाया पुराना किस्सा, कहा…

0
276
AJAZ PATEL
AJAZ PATEL

New Zealand के स्पिनर Ajaz Patel ने मुंबई टेस्ट के एक पारी में 10 विकेट लेकर कई रिकॉर्ड को एक साथ तोड़ दिया। कीवी स्पिनर Ajaz Patel ने भारत के खिलाफ इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज और अपने देश के पहले गेंदबाज बन गए हैं। एजाज से पहले इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले यह कारनामा कर चुके हैं। एजाज को इस उपलब्धि के लिए कई क्रिकेटरों ने बधाई दी। एजाज की इस उपलब्धि पर Virender Sehwag ने भी बधाई दी है। सहवाग के बधाई देने के बाद एजाज पटेल को सहवाग से जुड़ा किस्सा याद आ गया, जब सहवाग ने एजाज पटेल की धुनाई की थी।

सहवाग ने एजाज पटेल को बधाई दी

सहवाग ने एजाज पटेल की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा, क्रिकेट में सबसे मुश्किल कीर्तिमान 10 विकेट एक पारी में लेना रहता है लेकिन आप यह दिन कभी नहीं भूल पायेंगे। मुंबई में जन्म हुआ और मुंबई में ही इतिहास रचा, इस कीर्तिमान के लिए आपको बहुत बधाई। एजाज ने मुंबई में खेले गए टेस्ट में कुल 14 विकेट चटकाए।

एजाज ने सहवाग के ट्वीट का जवाब दिया

सहवाग के ट्वीट का जवाब देते हुए एजाज पटेल ने लिखा, ‘आपका धन्यवाद। एक मजेदार किस्सा है। मुुझे आज भी याद है कि ईडन पार्क (ऑकलैंड) में नेट बॉलर के तौर पर आया था, तो आपने मेरी गेंदों की जमकर धुनाई की थी।’ एजाज शायद 2008-9 की बात कर रहे है, जब भारत ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था और भारतीय टीम जीत भी दर्ज की थी।

India ने 372 रनों से जीता मुकाबला

India और New Zealand के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने सबसे बड़ी जीत हासिल की। मुम्बई टेस्ट में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 372 रनों से हराकर सीरीज को 1-0 से जीत लिया। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया। टेस्ट सीरीज से पहले भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमाया था।

IND vs NZ: India ने New Zealand को 372 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम किया, घर पर भारत ने लागातार 14वीं सीरीज जीती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here