MCD Elections 2022: BJP कर रही ई गवर्नेंस के साथ स्ट्रे एनीमल्‍स से निजात दिलाने का वादा, AAP ने कहा- दोहराए पुराने वादे

MCD Elections 2022: जारी संकल्‍प पत्र करीब 70 हजार दिल्‍लीवासियों की ओर से दिए गए सुझावों को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है। सरकार निगम में आते ही बड़े और बेहतर बदलाव करेगी।

0
105
MCD Elections 2022: top news today
MCD Elections 2022

MCD Elections 2022:नगर निगम चुनाव में ताल ठोकते हुए भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को 12 सूत्रीय संकल्‍प पत्र जारी किया।इस दौरान केंद्रीय वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्‍ली सरकार ने सिवाय वादों के और कोई काम नहीं किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष आदेश गुप्‍ता ने 12 सूत्रीय संकल्‍प पत्र जारी करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा विकास की ओर अग्रसर रहती है।

जारी संकल्‍प पत्र करीब 70 हजार दिल्‍लीवासियों की ओर से दिए गए सुझावों को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्‍होंने जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार निगम में आते ही बड़े और बेहतर बदलाव करेगी।इसमें विशेषतौर से ई-गवर्नेंस और स्ट्रे एनीमल्‍स से निजात दिलाने की बात पर जोर दिया गया। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने भाजपा के संकल्‍प पत्र को पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा बताया।

MCD Elections 2022 hindi news.
MCD Elections 2022.

MCD Elections 2022: BJP ने किए जनता से ये 12 वादे

MCD Elections 2022: ई-गवर्नेंस से निगम की बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी
प्रदूषण नियंत्रण में योगदान देंगे, दिल्‍ली को ग्रीन सिटी बनाएंगे
केंद्र के सहयोग से 5 वर्ष में 7 लाख गरीबों को आवास दिलाए जाएंगे
गृह निर्माण नियमों को सरल किया जाएगा
साप्‍ताहिक बाजारों का नियमितीकरण, रेहड़ी- पटरी और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सुविधाएं दी जाएंगी
फैक्‍टरी लाइसेंस समाप्‍त होगा, लाइसेंस फीस में छूट मिलेगी
झुग्‍गी-झोपड़ी, अनधिकृत कॉलोनियों आदि जगह पर सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी
महिलाओं के लिए स्‍वरोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर देंगे
युवाओं को स्‍वरोजगार के नए अवसर और वर्ष 2027 तक स्‍मार्ट स्‍कूल खुलेंगे
स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं का आधुनिकीकरण होगा उन्‍हें जनऔषधि केंद्र से जोड़ा जाएगा
पार्किंग की बेहतर सुविधा के साथ ही स्ट्रे एनीमल्‍स से निजात दिलाएंगे
करीब 1 हजार स्‍थायी छठ घाट तैयार करवाए जाएंगे

MCD Elections 2022: AAP ने कहा- पुराने वादों में बदलाव कर पेश किया

MCD Elections 2022: आम आदमी पार्टी के प्रवक्‍ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने वर्ष 2017 के दौरान किए गए वादों में थोड़ा फेरबदलकर पेश कर दिया है। इसमें न कुछ खास है और न कुछ बेहतर।

भाजपा इसे कभी संकल्‍प पत्र, कभी शपथ पत्र तो कभी विश्‍वास पत्र बोलती है। भाजपा का नकारात्‍मक प्रचार अभियान अब जनता को समझ में आ गया है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here