West Bengal News: बड़ा हादसा! हॉस्टल के 10 छात्रों को लगा करंट, हालत गंभीर

0
154
West Bengal News
West Bengal News

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना से एक हॉस्टल के 10 छात्रों को करंट लगने की बड़ी खबर सामने आई है। करंट लगने से 5 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को काकद्वीप सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बिजली का तार टूटा होने के चलते यह हादसा हुआ है। मामले में अधिक जानकार की प्रतिक्षा की जा रही है। बता दें कि इसके पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई है।

West Bengal News: 13 नवंबर को करंट से 35 वर्षीय शिकारी की हुई थी मौत

तमिलनाडु में 13 नवंबर को इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जिसमें एक 35 वर्षीय शिकारी और उसके पांच कुत्ते मदुरई जिले के अरंगानल्लूर के पास एक खेत के चारों ओर खड़ी बिजली की बाड़ के संपर्क में आने से करंट की चपेट में आ गए थे।

यह घटना तब हुई जब रात में खरगोश का शिकार करने गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मणिकम और उनके पांच कुत्ते बिजली के तार के संपर्क में आ गए और उन्हें करंट लग गया। उसके दोस्त भागने में सफल रहे। हालांकि उस समय उनके साथ उनके दोस्त भी मौजूद थे जो भागने में सफल रहे थे। वहीं यूपी के देवरिया से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां करंट की चपेट में आने से 10वीं के एक छात्र की मौत हो गई थी।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here