Nursery Admission के लिए हो जाएं तैयार, 1 दिसंबर से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया

Nursery Admission: स्‍कूलों को 28 नवंबर तक दाखिले से जुड़े मानदंड और प्‍वाइंट निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।अगले वर्ष जनवरी में दाखिले के लिए चयनित बच्‍चों की पहली सूची जारी होगी।

0
134
Haryana Bal vatika top news
Haryana Bal vatika top news

Nursery Admission : राजधानी दिल्‍ली के निजी स्‍कूलों में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। इस दौरान नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के लिए दाखिले की दौड़ होगी। शैक्षणिक सत्र 2023-24 की सामान्‍य सीटों को लेकर शिक्षा निदेशालय ने दाखिला कार्यक्रम जारी कर दिया है।स्‍कूलों में दाखिले को लेकर आवेदन फार्म 1 दिसंबर से उपलब्‍ध होंगे।

इस बाबत जारी परिपत्र के अनुसार 1 दिसंबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। स्‍कूलों को 28 नवंबर तक दाखिले से जुड़े मानदंड और प्‍वाइंट निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।अगले वर्ष जनवरी में दाखिले के लिए चयनित बच्‍चों की पहली सूची जारी होगी। दूसरी सूची फरवरी में जारी की जाएगी। दाखिले की पूरी प्रक्रिया मार्च में समाप्‍त होगी।

Nursery Admission news in hindi.
Nursery Admission .

Nursery Admission: दाखिला शुल्‍क 25 रुपये से अधिक नहीं वसूल सकते स्‍कूल

Nursery Admission in hindi news.
Nursery Admission.

Nursery Admission:जानकारी के अनुसार अभी ईडब्‍ल्‍यूएस, वंचित वर्ग और विशेष आवश्‍यकता वाले बच्‍चों की श्रेणी से जुड़ी सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया की घाेषणा नहीं की गई है।

इसके साथ ही सभी निजी स्‍कूल अभिभावकों से बतौर दाखिला आवेदन शुल्‍क 25 रुपये से अधिक नहीं वसूल सकेंगे। इसके सा‍थ ही अभिभावकों के लिए प्रॉस्‍पेक्‍टस की खरीद वैकल्‍पि‍क होगी। स्‍कूलों को 23 दिसंबर तक आवेदन फार्म उपलब्‍ध करवाने होंगे।

Nursery Admission :यहां जानिए दाखिले से जुड़ी सभी जरूरी बातें

  • 28 नवंबर तक स्‍कूलों को निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे मानदंड
  • 1 दिसंबर को दाखिले से लेकर फार्म उपलब्‍ध करवाए जाएंगे
  • 23 दिसंबर फार्म जमा करवाने की आखिरी तारीख
  • 6 जनवरी को आवेदन करने वाले बच्‍चों की सूचना अपलोड होगी
  • 13 जनवरी को आवेदन करने वाले बच्‍चों के प्‍वाइंट जारी होंगे
  • 20 जनवरी को सेलेक्‍टेड बच्‍चों की पहली सूची जारी होगी इसके साथ ही प्रतीक्षा सूची भी जारी होगी
  • 21-30 जनवरी के बीच अभिभावकों की सूची संबंधी समस्‍या का समाधान होगा
  • 6 फरवरी को दूसरी सूची जारी होगी
  • 8-14 फरवरी के बीच अभिभावकों की सूची संबंधी समस्‍या का समाधान होगा
  • 1 मार्च को यदि कोई सूची जारी करनी हो, तो की जाएगी
  • 17 मार्च को दाखिला प्रक्रिया समाप्‍त होगी

Nursery Admission : फार्म के साथ इन दस्‍तावेजों को लगाएं

अभिभावक के नाम पर जारी दस्‍तावेज मसलन राशन कार्ड, ऐसा स्‍मार्ट कार्ड जिसमें बच्‍चे का नाम भी हो
बच्‍चे या अभिभावक का मूल निवासी प्रमाण पत्र
अभिभावक में से किसी एक का वोटर आई कार्ड
बिजली, टेलीफोन, पानी का बिल या पासपोर्ट
अभिभावकों का आधार कार्ड

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here