Muhurat Trading 2021: मुहूर्त ट्रेडिंग क्या है? जानें इससे जुड़ी सभी बातें…

0
668
दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र के लिए शेयर बाजार (BSE - NSE) कल (4 नवंबर) को एक घंटे के लिए खुलेगा। इस दौरान नए संवत की शुरुआत के उपलक्ष्य में मुहूर्त व्यापार का अभ्यास किया जाता है। पारंपरिक व्यापारिक समुदाय इस मौके पर अपने खाते की किताबें खोलते हैं।

Muhurat Trading 2021: दीवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र के लिए शेयर बाजार (BSE – NSE) कल (4 नवंबर) एक घंटे के लिए खुलेगा। इस दौरान नए संवत की शुरुआत के उपलक्ष्य में मुहूर्त ट्रेडिंग होगा। जो व्‍यवसायी होते हैं वो इस दिन इस मौके पर अपने खाते की किताबें खोलते हैं।

इस वर्ष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र 4 नवंबर को शाम 6:15 बजे शुरू होगा और शाम 7:15 बजे समाप्त होगा। हिंदू पंचांग के बाद विशेष ट्रेडिंग विंडो खुलती है। आज ही के दिन से नए संवत 2078 की शुरुआत होती है। हिंदू कैलेंडर वर्ष दिवाली से शुरू होता है और ऐसा माना जाता है कि मुहूर्त व्यापार पूरे वर्ष समृद्धि और धन लाता है।

कल इस समय खुलेगा शेयर बाजार

खुलने से पहले का सत्र (Pre Open) : 6:00 pm-6:15 pm

मुहूर्त ट्रेडिंग का समय : 6:15 pm-7:15 pm

बंद होने का सत्र : 7:25 pm -7:35 pm

F&O, Currency (CDS), MCX: 6:15 pm-7:15 pm

मुहूर्त ट्रेडिंग क्‍या होता है?

मुहूर्त ट्रेडिंग दिवाली पर एक घंटे के लिए खुलता है और इसे स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग कहा जाता है। यह एक प्रतीकात्मक और पुराना अनुष्ठान है, जिसे व्यापारिक समुदाय ने वर्षों से बनाए रखा है। यह हरेक साल दीवाली वाले दिन मनाया जाता है। बीएसई पर 1957 में और 1992 में एनएसई पर इसे शुरू किया गया।

पिछले साल विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र 14 नवंबर को आयोजित किया गया था। मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में बीएसई सेंसेक्स 43,638 पर समाप्त हुआ, जबकि एनएसई 12,771 पर बंद हुआ। इस बीच बीएसई और एनएसई कल से दो दिन के लिए बंद रहेंगे। बीएसई के स्टॉक मार्केट हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक इन दिनों इक्विटी, डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट में कोई काम काज नहीं होंगे।

Diwali 2021: दीवाली पर क्यों की जाती है लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा, पढ़ें यहां

Narak Chaturdashi 2021: नरक चतुर्दशी पर इन देवताओं की होती है पूजा, आज ही के दिन श्री कृष्ण ने 16,000 कन्याओं से किया था विवाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here