Nawab Malik PC: NCP नेता ने कहा- फडणवीस के इशारे पर महाराष्ट्र में हो रही है उगाही

0
255
Nawab Malik
Nawab Malik

Nawab Malik PC: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने आज पीसी कर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनके ही इशारे पर महाराष्ट्र में उगाही की जा रही है। नवाब मलिक ने कहा कि 8 नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी की गई थी। देश भर में जाली नोट पकड़े जाने लगे थे लेकिन 8 अक्टूबर 2017 तक महाराष्ट्र में एक भी जाली नोट का मामला सामने नहीं आया था क्योंकि देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में जाली नोट का खेल महाराष्ट्र में चल रहा था।

उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर 2017 को राजस्व खुफिया निदेशालय ने BKC (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स) में छापेमारी की जिसमें 14.56 करोड़ के जाली नोट पकड़े थे। इस मामले को दबाने के लिए देवेंद्र फडणवीस ने मदद की थी। जाली नोट का नेक्सेस ISI-पाकिस्तान-दाऊद वाया बांग्लादेश देश में फैलाया जाता है।

अमृता फडणवीस का नवाब मलिक पर हमला

महाराष्ट्र की राजनीति में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। एनसीपी नेता नवाब मलिक और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस एक दूसरे पर लगातार हमलावर हैं। बीजेपी नेता ने मंगलवार को नवाब मलिक पर कई आरोप लगाए थे। नवाब मलिक ने भी पलटवार किया था। इधर देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने ट्वीट कर नवाब मलिक को लेकर कहा है कि बचाना है इन्हें अपना जमाई और काली कमाई!

Devendra Fadnavis ने क्या कहा था?

Devendra Fadnavis ने आज एक के बाद एक खुलासा कर महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में एक बार फिर से विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि नवाब मलिक के रिश्ते दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) से हैं। साथ ही उन्होंने कई आरोप लगाते हुए सवाल पूछा कि नवाब मलिक आपने मुंबई के गुनहगारों, मुंबई में बम विस्फोट करने वालों से जमीन क्यों खरीदी? ऐसी कौन सी बात थी कि जिसके कारण मुंबई के गुनहगारों ने एलबीएस रोड पर तीन एकड़ जमीन आपको 20 लाख रुपये में दे दी?

  • चार प्रॉपर्टी में 100% अंडरवर्ल्ड का एंगल है, मेरे पास जो सारे सबूत हैं मैं वो सक्षम प्राधिकारी को दूंगा। मैं ये सारे सबूत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को भी दूंगा ताकि उनको भी पता चले कि उनके मंत्रियों ने क्या गुल खिलाए हैं।
  • पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सरदार शाहब अली खान और हसीना पारकर के करीबी सलीम पटेल के नवाब मलिक से साथ संबंध है। इन दोनों ने नवाब मलिक की एक कंपनी को मुंबई में सस्ते दरों पर जमीन दिया है।
  • बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि संपत्ति के जब्त होने के डर से उन्होंने उस जमीन को खरीदा। उन्होंने सवाल किया कि नवाब मलिक बताए कि जब 2005 में वो मंत्री थे तो सौदा कैसे हुआ?
  • बीजेपी नेता ने कहा कि सरदार शाह 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट का आरोपी रहा है। जिसे बाद में अदालत ने उम्रकैद की भी सजा दी थी। वह टाइगर मेनन का सहयोगी रहा था। उनसे नवाब मलिक के क्या रिश्ते हैं?

Sameer Wankhede के समर्थन में रिश्तेदारों ने निकाली रैली, ‘नवाब मलिक मुर्दाबाद के लगे नारे’

NCP नेता नवाब मलिक बोले- समीर वानखेड़े की ‘आर्मी’ लोगों को कर रही गुमराह, मैं सच लाऊंगा सामने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here