छत्तीसगढ़ बॉर्डर से सटे गढ़चिरौली में 26 नक्सलियों को मार गिराया गया, 4 पुलिसकर्मी भी जख्मी, पढ़ें 13 नवंबर की सभी बड़ी खबरें…

0
499
Naxalite (प्रतीकात्मक तस्वीर)

APN Live Updates: छत्तीसगढ़ बॉर्डर से सटे गढ़चिरौली में 26 नक्सलियों को मार गिराया गया है। महाराष्ट्र पुलिस के C-60 दस्ते ने इस बड़े काम ऑपरेशन को अंजाम दिया है। गढ़चिरौली जिले में सुबह 7 बजे से ही ऑपरेशन जारी था। इस ऑपरेशन में 4 पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से नागपुर भेजा गया है। गढ़चिरोली के एसपी अंकित गोयल ने यह जानकारी दी है।

Delhi में एक हफ्ते के लिए बंद किये गये सभी स्कूल, सरकारी दफ्तर भी करेंगे Work From Home

Delhi CM Arvind Kejriwal

Delhi के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली सरकार के सभी कार्यालय एक सप्ताह के लिए पूरी तरह से वर्क फ्रॉम होम करेंगे। वहीं, निजी कार्यालयों को Work From Home विकल्प चुनने की सलाह दी गयी है। राजधानी में एक हफ्ते के लिए निर्माण गतिविधियों की इजाजत नहीं होगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक सप्ताह के लिए स्कूल भी बंद रहेंगे। पढ़ें विस्तार से…

Manipur में Assam Rifles के काफिले पर हुए आतंकी हमले में CO शहीद, पत्‍नी और बेटे की भी हुई मौत

attack on army

नॉर्थ ईस्ट स्‍टेट Manipur से एक आतंकवादी हमला होने की खबर सामने आ रही है। मणिपुर के चुराचांदपुर (Churachandpur) जिले के सिंघत (Singhat) उप-मंडल में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर और उनके परिवार के सदस्यों की मौत हो गई है। इस घटना में अर्धसैनिक बल के तीन जवान भी शहीद हो गए हैं। पढ़ें विस्तार से…

62 खिलाड़ियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया सम्मानित, 13 को Khel Ratna, 35 को Arjuna Award और 10 को Dronacharya Award से किया गया सम्मानित

Neeraj Chopra receives Khel Ratna Award

राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी 62 खिलाड़ियों को खेल पुरस्कार से सम्मानित किया। इनमें 12 खिलाड़ियों को Khel Ratna अवॉर्ड दिया गया। 35 खिलाड़ियों को Arjuna Award से सम्मानित किया गया। 10 कोच को Dronacharya Award से सम्मानित किया गया। पढ़ें विस्तार से…

अध्यापकों को चुनाव ड्यूटी पर तैनात करना कानून के खिलाफ नहीं-हाईकोर्ट

Allahabad High Court
Allahabad High Court

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अध्यापकों की ड्यूटी चुनाव के काम में लगाने को सही करार दिया है। एकल पीठ के आदेश के खिलाफ खंडपीठ में विशेष अपील दाखिल कर चुनौती दी गई थी। एकल पीठ ने बी एस ए कौशांबी के उस आदेश को सही करार दिया था जिससे अध्यापकों को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था। यह आदेश न्यायमूर्ति एम एन भंडारी व न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने  बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राइमरी स्कूल के टीचर, शिव सिंह,  दरियाव  का पूरा, नेवादा, जिला- कौशांबी की विशेष अपील को निस्तारित करते हुए दिया है।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मां का निधन

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मां का निधन हो गया है। इस बाबत बहुजन समाज पार्टा ने जानकारी दी है।

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब सन राइज ओवर अयोध्या पर बैन लगाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

Delhi High Court
Delhi High Court

वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सलमान खुर्शीद की किताब पर बैन लगाने की मांग की है। उन्होंने किताब को प्रिंट या इलेक्ट्रानिक किसी भी माध्यम से छापने बेचने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बुधवार को अपनी किताब ‘Sunrise over Ayodhya’ को लॉन्च किया।

Delhi में प्रदूषण की स्थिति भयावह, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई दिल्‍ली सरकार को फटकार, सीएम केजरीवाल ने बुलाई आपातकालीन बैठक

Delhi CM Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में प्रदूषण की स्थिति पर आपातकालीन बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी शामिल होंगे। पढ़ें विस्तार से…

Delhi में फिर से लगेगा Lockdown? SC ने दिल्‍ली सरकार से पूछा- स्‍कूल क्‍यों खोले गए? CM Kejriwal ने बुलाई 5 बजे इमरजेंसी मीटिंग

Delhi Pollution

Supreme Court में केंद्र सरकार की तरफ से SG तुषार मेहता ने Delhi में फैले वायु प्रदूषण पर एक विस्तृत हफ़नामा दाखिल किया है। वहीं साथ में दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि उनकी सरकार की तरफ से भी हलफनामा दाखिल कर गया दिया है। इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना ने केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए तुषार मेहता से पूछा कि आसपास के राज्यों में जलने वाली पराली और उसे पैदा होने वाली समस्याओं के विषय में केंद्र सरकार क्या-क्या कदम उठाए हैं। पढ़ें विस्तार से…

दिल्ली की जहरीली हवा पहुंची खतरनाक स्तर पर

Smog and Pollution in Delhi NCR Air Quality Index

दिल्ली में सर्दी ने दस्तक दे दी है और बीते शुक्रवार को इस ठण्ड की शुरूआत में पहली बार दिल्ली-एनसीआर की हवा सबसे जहरीली दर्ज की गई। नोएडा और बुलंदशहर देश के सबसे प्रदूषित शहर रहे। दोनों शहरों को प्रदूषण स्तर 488 पर पहुंच गया है। वहीं, दिल्ली समेत एनसीआर के सभी शहरों की हवा भी खतरनाक स्तर के करीब पहुंची। दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं का हिस्सा 35 फीसदी रहा। चारों कारकों के चक्रव्यूह में फंसने से दिल्ली-एनसीआर की हवाएं दिन भर दमघोंटू बनी रहीं। अगले दो दिन तक प्रदूषण छंटने के आसार नहीं दिख रहे हैं। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के शहरों को प्रदूषण स्तर 450 से ऊपर बने रहने की आशंका है। मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि सोमवार को सतह पर चलने वाली हवाओं के कारण प्रदूषण का स्तर कम हो सकता है।

ओवैसी ने कहा, दिलों में मुसलमानों के प्रति नफरत कूट-कूट कर डाल दी गई

Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi

एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुरादाबाद में बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कोई मुसलमान अपने घर पर हरा झंडा लहरा दे तो भक्त पागल हो जाते हैं, अरे वो झंडा पाकिस्तान का झंडा नहीं है। तुमलोग अंधे हो, तुम लोग जाहिल हो, तुम लोग पढ़े लिखे नहीं हो। तुम्हारी काबिलियत सिर्फ यही है कि तुम्हारे दिलों में मुसलमानों के प्रति नफरत कूट-कूट कर डाल दी गई। जब मुसलमानों का घर तोड़ा जाता है तब ना अखिलेश बोलेंगे, ना कांग्रेस बोलेगी, ना बीएसपी बोलेगी। सब खामोश बैठे रहेंगे। अगर कोई सच्चाई का बयान करता है तो उससे कहा जाता है कि ये बी-टीम है। ओवैसी ने कहा- “गोरखपुर में, बाबा के क्षेत्र में किसी मुसलमान ने अपने घर के अंदर हरा झंडा लगाया। तो पूरा गुंडों का टोला उस घर पर पहुंच गया। घर में घुसकर तोड़ फोड़ की और कहा कि तुमने पाकिस्तान का झंडा लहराया। उल्टा मुसलमान पर केस कर दिया बाबा की पुलिस ने। वो पाकिस्तान का झंडा नहीं है। मगर नफरत इतनी फैला दी गई है, कि जहां कहीं इनको हरा दिखता है ये लाल हो जाते हैं”।

सर्वे कहता है लखीमपुर खीरी कांड यूपी चुनाव पर डाल सकता है असर

Lakhimpur Kheri Violence Video
Lakhimpur Kheri

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव पर लखीमपुर खीरी हिंसा का असर पड़ सकता है। इस बात की जानकारी एबीपी-सीवोटर-आईएएनएस 5-स्टेट स्नैप पोल से मिलती है। सर्वे में बताया गया है कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा के कारण अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनावी नुकसान हो सकता है। लखीमपुर हिंसा में कुल 9 लोग मारे गये थे। सर्वे के मुताबिक 62 फीसदी मतदाताओं को लगता है कि इस मुद्दे से विधानसभा चुनाव में बीजेपी को नुकसान होगा, जबकि सिर्फ 21.5 फीसदी को लगता है कि इससे बीजेपी को मदद मिलेगी। कुल 16 फीसदी लोगों का मानना है कि इसका चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं को परमानेंट कमीशन न देने पर सेना को दी अवमानना की चेतावनी

Supreme Court
Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट ने सेना में महिलाओं को परमानेंट कमीशन न देने पर सेना को अवमानना की चेतावनी दी। जिसके बाद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया कि वह सभी 11 महिला सैन्य अधिकारियों को परमानेंट कमीशन (पीसी) विकल्प प्रदान करेगी। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को यह भी जानकारी दी कि परमानेंट कमीशन (पीसी) के लिए सुप्रीम कोर्ट से संपर्क करने वाली 11 महिला सैन्य अधिकारियों के संबंध में 10 दिनों के भीतर एक त्वरित निर्णय लिया जाएगा। इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ कर रही थी। इस मामले में केंद्र और रक्षा मंत्रालय की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल संजय जैन और वरिष्ठ अधिवक्ता कर्नल आर. बालासुब्रमण्यम पेश हुए थे।

कोरोना महामारी में मिला ट्रेनों का स्पेशल स्टेटस खत्म

Railway
Railway

भारतीय रेलवे ने कोरोना काल में ट्रेनों को मिला स्पेशल स्टेटस खत्म करने का फैसला लिया है। इस मामले में आदेश जारी करते हुए कहा है कि रेलवे स्पेशल नंबर के तौर पर चलने वाली सभी ट्रेनों को अब रेगुलर ट्रेन नंबर पर चलाएगा। यानी अब सभी ट्रेनें कोरोना काल से पहले की तरह चलेंगी। कोरोना संक्रमण के बाद रेलवे मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन की तरह चला रहा था, लेकिन इन्हें फिर सामान्य कर दिया गया है। यानी अब हॉलिडे स्पेशल, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा पहले जैसी ही होगी। अगले कुछ दिनों में 1700 से ज्यादा ट्रेनों को रेगुलर ट्रेनों के तौर पर रिस्टोर किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Manish Gupta Death Case: सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को यूपी से दिल्ली की CBI अदालत में ट्रांसफर करने का दिया निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here