Lalu Yadav की ‘भकचोन्हर’ टिप्पणी पर विवाद, कांग्रेस नेता मीरा कुमार बोलीं- दलित समुदाय के स्‍वाभिमान को पहुंचाई ठेस

0
309
meira kumar
meira kumar

Lalu Yadav के बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास को ‘भकचोन्हर’ कहने पर अब विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने राजद सुप्रीमो के इस बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, ‘एक सम्मानित नेता ने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, बिहार और देश के दलित समुदाय के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है। यह एससी / एसटी कानून के तहत अपराध है।’

लालू यादव ने भक्तचरण दास को ‘भकचोन्हर’ कहा था

बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने रविवार को कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा था और उन्‍होंने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास को ‘भकचोन्हर’ कहा था। बिहार में उपचुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर सवाल पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू यादव ने कहा था, ”कांग्रेस के साथ गठबंधन क्या होता है? हम हारने के लिए कांग्रेस का साथ देते? ज़मानत ज़ब्त कराने के लिए उनका साथ देते?”

यह भी पढ़ें: RJD नेता ने भक्तचरण दास को बता दिया BJP का ‘भक्त’, कहा- कांग्रेस ऐसे लोगों को पार्टी से निकाले

RJD और कांग्रेस एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रही हैं चुनाव

पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल कि भक्‍तचरण दास ने कहा है कि राजद ने पर्दे के पीछे बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया है, इस पर लालू यादव ने जवाब दिया था कि भक्‍त चरण दास ‘भकचोन्हर’ हैं। बता दें कि बिहार में दो सीटों (तारापुर और कुशेश्वरस्थान) पर उपचुनाव होने वाले हैं और उपचुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। कभी महागठबंधन का हिस्‍सा रहीं आरजेडी और कांग्रेस ने इस बार अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

राजद और कांग्रेस नेता एक-दूसरे पर हमलावर हैं

दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में कुशेश्वरस्थान सीट राजद-कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन में कांग्रेस के हिस्से में आई थी लेकिन इस बार राजद ने कुशेश्वरस्थान सीट पर अपना उम्मीदवार उतार दिया है, जिससे नाराज कांग्रेस ने गठबंधन तोड़ लिया है। तब से राजद और कांग्रेस नेता एक दूसरे पर तीखा हमला बोल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here