6 साल बाद जनता दरबार में पहुंचे Lalu Yadav, कहा- तेजस्वी ने उखाड़ दिया, अब हम विसर्जन करने आए हैं, देखें VIDEO

0
223
Lalu Yadav
Lalu Yadav

राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने आज करीब 6 साल बाद चुनावी प्रचार में हिस्सा लिया। लालू यादव के भाषण को सुनने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। बुधवार को कई साल बाद लालू खुद मुंगेर में पार्टी के मंच पर उतरे।ट्विटर पर लालू यादव ने आज की जनसभा की वीडियो शेयर की। लालू यादव ने कहा, ‘आज 6 वर्ष बाद अपनी जनता मालिक के बीच जाकर मेरा रोम-रोम हर्षित है! आह्लादित है! इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आपने हमें पुनः ऊर्जामयी कर दिया है। आप सभी से अपील है कि युवाओं, किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों और गरीबों की पीड़ा ख़त्म करने के लिए राजद की जीत सुनिश्चित करें।’

सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला

बता दें कि आज लालू यादव ने मंच पर आते ही सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला। छोटे बेटे तेजस्‍वी की तारीफ की, कहा- तेजस्वी ने उखाड़ दिया, अब हम विसर्जन करने आए हैं। नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए राजद अध्यक्ष ने कहा, ‘हम काहे गोली मारेंगे, तुम अपने मर जाओगे।’

लालू यादव ने कहा, गोली चले या गोला, जीतेगा हमारा भोला, मतलब राजद का उम्मीदवार अरुण साह। उन्होंने कहा, “हमने नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया था लेकिन वो बीजेपी की गोद में जाकर बैठ गया। कहता था जो भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगा, उसके साथ जाएंगे, तो क्यों नहीं दिलवाता विशेष दर्जा।”

यह भी पढ़ें: RJD सुप्रीमो लालू यादव ने सोनिया गांधी से विपक्ष को एकजुट करने की अपील की, कहा- देश को विकल्प देने का काम करें

भाजपा पर भी बरसे लालू यादव

जनसभा में लालू यादव जदयू और भाजपा पर जमकर बरसे। उनकी आवाज में थोड़ी लड़खड़ाहट थी लेकिन जोश में कोई कमी नज़र नहीं आई। उन्‍होंने कहा कि भाजपा के राज में रेल, जहाज सब बिक गया। लालू ने लोगों से राजद को वोट देने की अपील की।

विदित हो कि चारा घोटाले में जेल जाने की वजह से लालू 2019 के लोकसभा और 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में शिरकत नहीं कर पाए थे।

यह भी पढ़ें: Lalu Yadav ने बढ़ती महंगाई पर कसा तंज, बोले- कडु़आ तेल के बिना तरकारी कैसे बनेगी ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here