Inflation: गेहूं की कीमतों में 46 फीसदी का उछाल, FMCG कंपनियां 15 फीसदी तक बढ़ा सकती हैं चीजों के दाम

Inflation: मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक साल में आम आदमी की थाली की हर चीजें महंगी हो गई हैं। जानकारों के मुताबिक, रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण गेहूं का उत्पादन कम होने से आटे की कीमतों में बड़ी तेजी आई है।

0
161
Inflation
Inflation

Inflation: उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल गेहूं की कीमतें अब तक 46 फीसदी तक बढ़ गई हैं। इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2015 रुपये प्रति क्विंटल है। बाजार में इसकी कीमत एमएसपी से 20 फीसदी अधिक है। आटे का भाव अप्रैल में 32.38 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया था।

लगातार बढ़ रही महंगाई का असर आम आदमी की थाली पर भी पड़ रहा है।बीते एक साल में खाद्य तेल से लेकर आलू और चायपत्ती तक की कीमतें बढ़ी हैं। गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी से आटे के दाम 12 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। इससे ब्रेड, बिस्कुट और आटे से बनने वाले उत्पाद भी जल्द महंगे हो जाएंगे।

उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल गेहूं की कीमतें अब तक 46 फीसदी तक बढ़ गई हैं। इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2015 रुपये प्रति क्विंटल है। बाजार में इसकी कीमत एमएसपी से 20 फीसदी अधिक है। इसी तरह, आटे का भाव अप्रैल में 32.38 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया था। यह जनवरी, 2010 के बाद सबसे ज्यादा है। गेहूं में तेजी से एफएमसीजी कंपनियां आने वाले समय में आटे से बनने वाले उत्पादों के दाम 15 फीसदी तक बढ़ा सकती हैं।

wheat product
Wheat Product

Inflation: रूस-यूक्रेन युद्ध ने बढ़ाई चिंता

मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक साल में आम आदमी की थाली की हर चीजें महंगी हो गई हैं।
जानकारों के मुताबिक, रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण गेहूं का उत्पादन कम होने से आटे की कीमतों में बड़ी तेजी आई है। युद्ध के कारण आपूर्ति बाधित होने से विदेशी बाजारों में भारतीय गेहूं की मांग भी ज्यादा रही। डीजल के भाव में तेजी से किराया बढ़ने के कारण भी गेहूं और आटे के भाव आसमान छू रहे हैं।

wheat 500x500 1


हालांकि, सरकार का कहना है कि इस साल गेहूं का उत्पादन ज्यादा रहने से थोड़ी राहत मिल सकती है।सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 11 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का लक्ष्य रखा है। यह 2020-21 में अनुमानित 10.9 करोड़ टन की तुलना में ज्यादा है।

Inflation: यहां जानिये पिछले एक वर्ष में कितने बदले दाम ?

उत्‍पाद9 मई 20219 मई 2022इजाफा
मसूर दाल84.34 84.34 84.34 फीसदी
चीनी39.75 41.484.35 फीसदी
चायपत्ती265.94284.757.07 फीसदी
आलू17.7622.4626.46 फीसदी
टमाटर17.9338.26113.38 फी  
दूध47.8551.387.37 फीसदी
वनस्पति तेल130.67     163.4525.08 फीसदी
सूर्यमुखी      तेल168  192.34     14.48 फीसदी
पाम तेल132.94     159.5119.98 फीसदी
सोया तेल147.74     170.3315.29 फीसदी

  (सोर्स : उपभोक्ता मंत्रालय, भाव प्रति किलो और लीटर में)      

 Inflation: पोर्ट ब्‍लेयर में आटा सर्वाधिक महंगा
आंकड़ों के मुताबिक, गेहूं की कीमत शनिवार को बढ़कर 32.78 रुपये प्रति किलो पहुंच गई थी। यह एक साल पहले के 30 रुपये से 9.15 फीसदी ज्यादा है।156 केंद्रों पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को पोर्ट ब्लेयर में आटे की कीमत सबसे ज्यादा 59 रुपये प्रति किलो थी, जबकि पश्चिम बंगाल में सबसे कम 22 रुपये प्रति किलो थी।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here