India Covid-19 Update: देश में Corona Cases की कमी, जम्मू में बढ़े मामले

0
409
India Covid-19 Update : देश में पिछले 24 घंटों में 10,197 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए, जो कल की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है।

India Covid-19 Update : देश में पिछले 24 घंटों में 10,197 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए, जो कल की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण 301 लोगों ने जान गंवा दी। इस दौरान लगभग 12,134 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए। सक्रिय कोरोनावायरस केसलोड 1,28,555 है, जो 527 दिनों में सबसे कम है।

जम्मू में बढ़े COVID-19 के मामले

वहीं राज्यों की बात करें तो जम्मू में बढ़ते COVID-19 मामलों के कारण बुधवार से रात में कर्फ्यू लगा दिया गया है और पॉजिटिविटी रेट 0.2 प्रतिशत से अधिक हो गई है। जिलाधिकारी जम्मू अंशुल गर्ग ने बताया कि जम्मू में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए, जिला प्रशासन ने क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत रात 11:00 बजे से सुबह 05:00 बजे के बजाय रात 10:00 बजे से सुबह 06:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया है।

देश में लगातार 40 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 143 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। वहीं रिकवरी रेट 98.28 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

75.54 करोड़ लोगों को लग चुका टीका, 38.7 करोड़ लोगों ने लिया दोनों डोज

को-विन डैशबोर्ड के डेटा के मुताबिक मंगलवार की रात तक भारत में कोविड -19 वैक्सीन लगवाने वाले कुल 75.54 करोड़ लोगों में से, 38.7 करोड़ लोगों ने अपनी दूसरी डोज पूरी कर ली और अन्य 37.47 करोड़ को केवल एक शॉट मिला है।

ये भी पढ़ें

Dengue के मामले देश भर में बढ़ें, जानिए इसके लक्षण और रोक-थाम के उपाय

फायदों से भरपूर है Pineapple, जानिए खाने का सही तरीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here