India Covid-19 Update : देश में Corona Cases की कमी, आज आए 16,862 नए मामले

0
359
COVID-19
COVID-19

India Covid-19 Update : देश में पिछले 24 घंटों में 16,862 ताजा कोरोना के मामले दर्ज किए, जो कल की तुलना में कम है, कल 18,987 मामले आए थे। सरकार पूरे देश में टीकाकरण अभियान को लगातार तेज कर रही है। भारत में कम से कम 97.14 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। दो चार दिन में टीकाकरण एक करोड़ के आंकड़े तक पहुंच जाएगा।

रिकवरी रेट फिलहाल 98.07 फीसदी है, जो पिछले साल मार्च के बाद सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटों में कम से कम 19,391 लोग ठीक हुए हैं। ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,33,82,100 है। सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.60 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
सक्रिय केस लोड 2,03,678 है, जो 216 दिनों में सबसे कम है। 1.43 प्रतिशत की दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 46 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड से करीब 379 लोगों की मौत हुई है।

सावधानियों के साथ देश धीरे-धीरे खुल रहा है। त्योहारों का मौसम आ गया है और विशेषज्ञों ने लोगों को अति आत्मविश्वास और सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने के खिलाफ चेतावनी दी है। तीसरी लहर अब सबसे बड़ी चिंता है, खासकर महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर के बाद जिसने लाखों लोगों की जान ले ली।

ये भी पढ़ें

Global Hunger Index 2021: नेपाल और पाकिस्तान से भी पिछड़ा भारत, जानें क्या होता है हंगर इंडेक्स

APJ Abdul Kalam: जयंती पर PM मोदी ने किया नमन, जानें कलाम की जयंती पर कब से मनाया जा रहा है विश्व छात्र दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here