IPL 2021 : Venkatesh Iyer ने पावर प्ले में तूफानी अंदाज से टीम को फाइनल में पहुंचाया, पोंटिंग ने बताया इंडिया का फ्यूचर स्टार

0
383
Venkatesh Iyer
Venkatesh Iyer

IPL 2021 में Kolkata Knight Riders को फाइनल पहुंचाने में Venkatesh Iyer की बड़ी भूमिका रही है। दूसरे चरण में कोलकाता ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहले 7 में से 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे चरण में 7 में से 5 मुकाबले में जीत हासिल किया। कोलकाता ने एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया। वहीं दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में वेंकटेश अय्यर की पारी से कोलकाता को जीत मिली थी। दिल्ली के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। बाएं के इस बल्लेबाज ने 41 गेंदों में 55 रनों की धुआंधार पारी खेली। पॉवर प्ले में इस खिलाड़ी के द्वारा बनाए गए इन रनों के कारण ही कोलकाता दिल्ली से आगे निकल गई। वेंकटेश ने 58 मिनट तक चली अपनी इस पारी में 3 छक्के और 4 चौके जड़े।

IPL 2021 के फाइनल में Chennai के शेरों का सामना Kolkata के राइडर्स से, दुनिया के दो बेस्ट कप्तानों के बीच होगी ट्रॉफी की जंग

पढ़ाई में अच्छे रहे वेंकटेश अय्यर

कोलकाता के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने MBA की पढ़ाई की है। घरवालों के कहने पर डिग्री हासिल की। वेंकटेश अय्यर फिल्मों का बहुत शौक रखते है। वो रजनीकांत के बहुत बड़ा फैन है। कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर डेविड हसी ने भी वेंकटेश अय्यर की तारीफ की।

हसी ने कहा, “वेंकटेश गेंदों को शानदार तरीके से हिट करता है। उसने दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान बड़े-बड़े छक्के लगाए, जिससे कोलकाता के पक्ष में मैच आ गया। वेंकटेश के कारण ही हम जीत की स्थिति में आ गए। उसका क्लास कमाल का है। वह भविष्य में एक बड़ा खिलाड़ी बनेगा।”

पोंटिंग ने वेंकटेश को बताया इंडिया का फ्यूचर स्टार

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि पॉवरप्ले के दौरान कोलकाता की टीम ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसने मैच में अंतर लेकर आ गया। पोंटिंग ने कहा कि पॉवरप्ले के दौरान अच्छी बल्लेबाजी नही की। उन्होंने अंत मे कहा कि कोलकाता को वेंकटेश के रूप में एक शानदार खिलाड़ी मिला है। वह टीम इंडिया का फ्यूचर स्टार बन सकता है।’

IPL के फेज-2 में अय्यर ने 40 की औसत और 125 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए हैं। पहले फेज के दौरान वो टीम का हिस्सा नहीं थे।

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Rishabh Pant: जब पंत से बोले थे Harsha Bhogle तुम्हारे कारण होती है हमारी आलोचना, जानें क्या था मामला

IPL 2021 : भारत के Umran Malik ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद डाली, केन विलियमसन ने भी दी प्रतिक्रिया

Sunrisers Hyderabad के युवा तेज गेंदबाज Umran Malik, IPL 2021 में मचा रहे हैं कहर; जानें उनका इतिहास

T20 World Cup के लिए भारत के स्पीड स्टार Umran Malik को दी गई भारतीय टीम में बड़ी जिम्मेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here