India Covid-19 Update : पिछले 24 घंटों में 11,451 नए कोरोना के मामले आए, 266 लोगों ने गंवाई जान

0
258
COVID
COVID

India Covid-19 Update : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 11,451 ताजा COVID-19 मामले दर्ज किए गए, 13,204 लोग ठीक हुए औऱ 266 लोगों ने जान गंवा दी। वहीं केरल में 7,124 मामले आए, जिसमें से 7,488 ठीक हुए और 21 मौतों की सूचना आई। सक्रिय मामलों में कुल मामलों का 0.42 प्रतिशत हिस्सा है जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

भारत में सक्रिय केसलोड 1,42,826

भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 1,42,826 है, जो 262 दिनों में सबसे कम है। वहीं रिकवरी दर 98.24 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह ने चार नए कोरोना मामले दर्ज किए।

अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण कोई नई मौत दर्ज नहीं होने के कारण मरने वालों की संख्या 129 रही। इस अवधि के दौरान तीन व्यक्ति बीमारी से ठीक हो गए, जिससे द्वीपसमूह में ठीक होने वालों की कुल संख्या 7,523 हो गई।

वहीं महाराष्ट्र के ठाणे में 118 नए कोरोना के मामले आए हैं और 1 की मौत हो गई, महाराष्ट्र जिले में संक्रमण की संख्या 5,66,749 हो गई है। वहीं पालघर में कोरोना के 1,38,164 नए मामले आए हैं और मरने वालों की संख्या 3,289 है।

ये भी पढ़ें

Dengue के मामले देश भर में बढ़ें, जानिए इसके लक्षण और रोक-थाम के उपाय

फायदों से भरपूर है Pineapple, जानिए खाने का सही तरीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here