Corona update: देश में मिला ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट BA.2, Health Minister आज करेंगे समीक्षा बैठक

0
365
APN News Live Updates
Corona Case in India

Corona update: कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रभाव से लोग अभी उबर नहीं पाए हैं कि ओमिक्रॉन वैरिएंट में ही BA.2 वैरिएंट मिलने से परेशानी और भी बढ़ गई है। वहीं दक्षिण भारत के कर्नाटक और केरल आदि राज्‍यों में मामले बढ़ते देख आज केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया आज दक्षिणी राज्‍यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें कोविड प्रोटोकोल, रोकथाम एवं नियंत्रण समेत
मामलों की ताजा स्थिति पर चर्चा की जाएगी।

Corona update : एक दिन में मिलें 2,51,209 केस

  • देश में कुल सक्रिय मामले 2105611
  • देश में कुल ठीक हुए केस 38024771
  • देश में कल हुए मौत के मामले 627
corona update
corona update

सोशल नेटवर्किंग साइट पर लोग असमंजस में

Corona update : ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट की खबर मिलते ही सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लोगों का मिलाजुला रूझान देखने को मिला। इसमें किसी ने मजाक के लहजे में, Bring it up किसी ने डर तो किसी ने संवेदनशील बनकर टिप्‍पणी दी। कोरोना रोकथाम के लिए विभागीय स्‍तर पर काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही साथ दिल्‍ली एनसीआर में कोरोना रोकथाम के लिए मास्‍क अवश्‍य पहनने के संदेश के साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। (Always Wear Mask) मास्‍क जरूरी करने के लिए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी लोगों को सतर्क कर रहे हैं। इसके साथ ही साथ कई अन्‍य पहलुओं पर भी ध्‍यान दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here