भारत में Omicron मरीजों की संख्या 200 पार, पढ़ें 21 दिसंबर की सभी बड़ी खबरें

0
495
APN News Live Update
Omicron

APN News Live Update: दुनिया भर में Omicron का खतरा बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार भारत में 200 से अधिक मरीज इस वैरिएंट के अबतक मिल चुके हैं। अमेरिका में एक मरीज की मौत भी हुई है। ब्रिटेन में जहां कोरोना वायरस के नए स्वरूप का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं भारत में भी अब ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। देश के 12 राज्यों में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन पहुंच गया है। सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। वहीं दिल्ली,तेलंगाना,राजस्थान,कर्नाटक,गुजरात में भी मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। यूरोप की कई देशों में सरकार की तरफ से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

Omicron state wise

Priyanka Gandhi का BJP पर आरोप, ”मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर रहे हैं”

Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने यूपी सरकार पर अपने बच्चों का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करने का आरोप लगाया है। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सरकार से पूछा है कि आपके पास कोई और काम नहीं है क्या ? बता दें कि यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में विपक्ष मौजूदा सरकार को हर तरफ से घेरने का प्रयास कर रहा है। पढ़ें विस्तार से…

Derek O’Brien शीतकालीन सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित, सदन में फेंकी थी ‘रूल बुक’

Derek O'Brien

Trinamool Congress सांसद Derek O’Brien को मंगलवार को स्पीकर की कुर्सी की तरफ ‘रूल बुक’ फेंकने के बाद शीतकालीन सत्र के बचे हुए हिस्से से राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। उच्च सदन में पीठासीन अध्यक्ष डॉ सस्मित पात्रा ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता Derek O’Brien ने मंंगलवार को सदन में निर्वाचन कानून (संशोधन) विधेयक 2021 को पारित किए जाने के दौरान नियमावली पुस्तिका आसन की ओर उछाली है। पढ़ें विस्तार से…

Lakhimpur Kheri मामले में Ajay Mishra और Keshav Prasad Maurya के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

Supreme Court of India

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) हिंसा मामले में एक और याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। इस याचिका में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी और यूपी के डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya के खिलाफ IPC की धारा 302, 34, 149 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) घटना को एक सोची समझी साज़िश के तहत अंजाम दिया गया था क्योंकि मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने लखीमपुर खीरी घटना के 4 दिन पहले ही किसानों को धमकी दी थी। बता दें कि इस याचिका में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है। हालांकि अभी तक याचिकाकर्ता के बारे में जानकारी नहीं है। पढ़ें विस्तार से…

Pakistan से ऑपरेट होने वाली दो वेबसाइटों और 20 YouTube चैनलों पर सरकार ने लगाई पाबंदी

Pakistan, Anurag thakur, Rahul Gandhi,Rahul Gandhi and Anurag thakur

Pakistan: सरकार ने नए आईटी नियमों के तहत कश्मीर से संबंधित दो वेबसाइटों और 20 YouTube चैनलों पर रोक लगाने का आदेश दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, चैनल और वेबसाइट का संबंध पाकिस्तान (Pakistan) से है और इनका इस्तेमाल भारत में गलत जानकारी फैलाने के लिए किया जा रहा था। सरकार ने कहा, “चैनलों का इस्तेमाल कश्मीर, भारतीय सेना, भारत में अल्पसंख्यक समुदायों, राम मंदिर, जनरल बिपिन रावत आदि विषयों पर समन्वित तरीके से विभाजनकारी सामग्री पोस्ट करने के लिए किया गया था।” पढ़ें विस्तार से…

West Bengal: हल्दिया के Indian Oil Corporation कैंपस में लगी भीषण आग, 3 की मौत

Maharashtra: Fire at a chemical factory, 3 dead, 13 wounded

West Bengal के Haldia में स्थित Indian Oil Corporation के कैंपस में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। कैंपस में भीषण आग लग गई है और इस दुर्घटना में 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। घटनास्‍थल से जो जानकारी सामने आई उसमें बताया जा रहा है‍ कि आग पर काबू पा लिया गया है। हल्दिया में Indian Oil Corporation के प्लांट में लगी भीषण आग में 35 लोग घायल भी हो गए हैं। भीषण आग में घायल हुए लोगों को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन प्लांट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ लोगों को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के अस्पताल में भी भेजा गया है। पढ़ें विस्तार से…

दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के लिए कोरोना टीकाकरण अनिवार्य करने पर रोक लगाने से दिल्ली HC का इंकार

दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के लिए कोरोना टीकाकरण अनिवार्य करने के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार के कर्मचारियों का टीकाकरण अनिवार्य करने वाली पॉलिसी पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। हालांकि हाई कोर्ट ने याचिका पर नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है। साथ ही याचिकाकर्ता को भी इस पर जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए तीन हफ्ते का समय देते हुए इस याचिका को सुनवाई के लिए अन्य लंबित याचिकाओं के साथ जोड़ दिया।

Lok Sabha: लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने के लिए Smriti Irani ने पेश किया बिल, विपक्ष ने जताई आपत्ति

Smriti Irani in Lok sabha

Lok Sabha: संसद के शीतकालीन सत्र को खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। आज महिला एवं बाल विकास मंत्री Smriti Irani ने Lok Sabha में Prohibition of Child Marriage (Amendment) Bill पेश किया। पिछले हफ्ते केन्द्र सरकार ने बिल को मंजूरी दी थी। पढ़ें विस्तार से…

Journalists के सवाल पर भड़के Rahul Gandhi, कहा- सरकार की दलाली मत करो

Rahul Gandhi on Journalists,Rahul Gandhi angry on journalist,Rahul Gandhi and journalist,Rahul Gandhi

Congress नेता Rahul Gandhi मंगलवार को Journalists के सवाल पर नाराज हो गए। उन्होंने गुस्से में कहा कि सरकार की दलाली मत करो। मंगलवार को पत्रकार उनके द्वारा किए गए एक ट्वीट को लेकर सवाल पूछ रहे थे। जिसपर उन्होंने गुस्से में कहा कि सरकार की दलाली मत करो। इस बीच अन्य नेता नारे लगाने लगे। इस दौरान उनके साथ शिवसेना नेता संजय राउत सहित कई अन्य नेता भी मौजूद थे। पढ़ें विस्तार से…

चल और अचल संपत्ति को आधार कार्ड से जोड़ने के मामले में केंद्र सरकार ने मांगा चार हफ्ते का समय

चल और अचल संपत्ति को आधार कार्ड से जोड़ने के मामले में आज केंद्र सरकार की तरफ से हाई कोर्ट में जवाब दाखिल करने के लिए चार हफ्ते का समय मांगा गया है। जिसको कोर्ट ने स्वीकार कर मामले की सुनवाई को चार हफ्ते के बाद सुनवाई के लिए तय कर दिया है। इससे पहले UIDAI को भी इस मामले में पक्षकार बनाने की मांग को स्वीकार करते हुए उसे भी नोटिस जारी किया था। दरअसल चल और अचल संपत्ति को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए दिशानिर्देश जारी करने की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।

PM Modi in Prayagraj: प्रधानमंत्री ने कहा- Double Engine की सरकार ने UP की महिलाओं को अभूतपूर्व सुरक्षा दी है

PM Modi in Prayagraj,pm modi yojana,pm modi in UP

PM Modi in Prayagraj: प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की महिलाओं ने, माताओं-बहनों-बेटियों ने ठान लिया है- अब वो पहले की सरकारों वाला दौर, वापस नहीं आने देंगी। Double Engine की सरकार ने यूपी की महिलाओं को जो सुरक्षा दी है, जो सम्मान दिया है, उनकी गरिमा बढ़ाई है, वो अभूतपूर्व है। पढ़ें विस्तार से…

सांसद Priyanka Chaturvedi ने Aadhaar और चुनाव पहचान पत्र के लिंक को ‘पेगासस’ जैसा बताया

Priyanka Chaturvedi

राज्यसभा सांसद Priyanka Chaturvedi ने मोदी सरकार के चुनाव सुधार बिल पर कड़ा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि Aadhaar से चुनाव पहचान पत्र को लिंक करना आम आदमी के लिए पेगासस जैसा है। पढ़ें विस्तार से…

स्थानीय चुनावों में OBC तबके को रिजर्वेशन दिए जाने के मामले में केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर सकती है समीक्षा याचिका

स्थानीय चुनावों में OBC तबके को रिजर्वेशन दिए जाने के मामले में केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका दाखिल करने पर विचार कर रही है। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार स्थानीय निकाय चुनाव और नगर निगम के चुनाव में OBC को आरक्षण की मांग करते हुए समीक्षा याचिका दाखिल करने पर विचार कर रही है। मंत्रालय का कहना है कि याचिका दाखिल करने को लेकर कानून मंत्रालय और पंचायती राज मंत्रालय,संसदीय मामलों और गृह मंत्रालयों सहित इससे जुड़े अन्य हितधारकों से सलाह ले रहे हैं। केंद्र का कहना है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्यों के लिए आरक्षण को लेकर निर्धारित मानदंडों को पूरा नहीं कर लेते तब तक स्थानीय निकाय और नगर निगम के चुनाव में OBC को राजनीतिक आरक्षण दिया जाना चाहिए।

UP Election 2022: Akhilesh Yadav ने कहा- 22 में ऐसा बहुमत मिलेगा जो इतिहास में दर्ज हो जाएगा

Akhilesh Yadav

UP Election 2022 को लेकर मैराथन जनसंपर्क कर रहे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष AKhilesh Yadav मंगलवार को पिता मुलायम सिंह के पारंपरिक क्षेत्र मैनपुरी पहुंचे। अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। पढ़ें विस्तार से…

UP Elections को लेकर Dola Sen का सरकार पर आरोप, बोलीं- एक बड़े वर्ग को मतदान से दूर रखने की कोशिश

Dola Sen

Trinamool Congress की नेता Dola Sen का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस, सरकार के चुनाव सुधारों का विरोध नहीं कर रही है लेकिन इस बात का विरोध कर रही है कि इन सुधारों के पहले सरकार को तमाम विपक्षी दलों से सलाह मशविरा कर लेना चाहिए था। सरकार की मंशा अगामी यूपी चुनाव को लेकर सही नहीं है और वह चाहती है कि प्रदेश के एक बड़े वर्ग को मतदान से दूर रखा जाए। पढ़ें विस्तार से…

Google Doodle: Google ने Doodle बनाकर Winter Season को किया सेलिब्रेट

Google Doodle

गूगल डूडल (Google Doodle) किसी भी खास अवसर को अपने तरह से सेलिब्रेट करता है। किसी का जन्मदिन हो या फिर किसी की पुण्यतिथि हो, हर खास मौके पर गूगल अपनी तरह से याद करता है। इसी लाइन में चलते हुए डूडल ने एक बार फिर खास अवसर के लिए डूडल बनाकर जनता के सामने पेश किया है। गूगल ने आज का डूडल शीतकालीन संक्रांति (Winter Season 2021 ) को समर्पित किया है। गूगल ने आज का डूडल एनिमेटेड फॉर्मेट में बनाया है। इस प्यारे से डूडल को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। पढ़ें विस्तार से…

पांच राज्यों में आगामी विधानसभा में होने वाली चुनावी रैलियों को लेकर चुनाव आयोग में की गई शिकायत

चुनाव आयोग से की गई शिकायत में कहा गया है कि आने वाले समय में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से खतरा और बढ़ सकता है। इसलिए चुनावी रैलियों को फिजिकल किए जाने की बजाय वर्चुअल किया जाए। सुप्रीम कोर्ट के वकील चंदन सिंह ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में यह मांग भी की है कि आयोग इस दिशा में जरूरी कदम उठाए।

APN News Live Update: Kolkata Municipal Corporation के 950 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज

APN News Live Update

Kolkata Municipal Corporation के 144 वार्ड के लिए हुए चुनाव के लिए मतों की गणना का कार्य जारी है। मंगलवार सुबह 8 बजे से इसकी शुरुआत हुई है। चुनाव आयोग Election Commission के अधिकारियों के अनुसार 13 से 16 राउंड की गिनती सभी वार्ड के लिए होने हैं। उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार शाम तक सभी चुनाव परिणाम सामने आ जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

जानलेवा ठंड के बीच Delhi के Air Pollution में कोई सुधार नहीं, AQI- 316

APN News Live Update

APN News Live Update: देश की राजधानी Delhi में मंगलवार को भी हवा की क्वालिटी काफी खराब रही है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (Safar ) के अनुसार चरम ठंड के बीच राजधानी का AQI 316 है, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है। वहीं नोएडा और गुरुग्राम में में AQI क्रमशः 293 और 225 दर्ज किया गया। बीते पिछले तीन दिनों से AQI खराब श्रेणी में बना हुआ है जबकि पहले यह बहुत खराब श्रेणी में था। कड़ाके की शीत लहर के बीच बीते सोमवार को दिल्ली का सबसे ठंडा दिन रहा। पढ़ें पूरी खबर

राज्यसभा में फूटा Jaya Bachchan का गुस्सा, बोलीं – आपके बुरे दिन आएंगे , मैं श्राप देती हूं

Jaya Bachchan
Jaya Bachchan

APN News Live Update: नारकोटिक्स बिल पर चर्चा के दौरान सोमवार को राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद Jaya Bachchan ने अपना आपा तब खो दिया जब उन पर एक सदस्य ने व्यक्तिगत टिप्पणी की। जया बच्चन ने आज सरकार पर जमकर निशाना साधा और यहां तक कि उन्‍होंने राज्यसभा में आसन तक को नहीं बख्शा और आरोप लगाया कि राज्यसभा के सभापति की ओर से विपक्ष के साथ नाइंसाफी की जा रही है।

Jaya Bachchan ने आसन को संबोधित करते हुए कहा कि हम सरकार से कुछ उम्मीद नहीं रखते हैं लेकिन आप से उम्मीद रखते हैं कि आप विपक्ष के सांसदों का बचाव करेंगे, उनकी रक्षा करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

Mohan Bhagwat संग दिखे Mulayam Singh, अटकलों का बाजार गर्म; जानें क्‍या है मामला?

Mohan Bhagwat with Mulayam Singh

APN News Live Update: आर एस एस के सरसंघचालक Mohan Bhagwat और उत्‍तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक Mulayam Singh Yadav की एक ही सोफे पर बैठे हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इन दोनों की तस्‍वीर एक साथ आने के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर लोगों द्वारा कई तरह के दावे किए जा रहे हैंं। कई लोगों का कहना है कि मोहन भागवत और समाजवादी पार्टी के नेता ने यूपी चुनाव को लेकर मुलाकात की है। पढ़ें पूरी खबर

Delhi Teachers University क्या है? जानें डिटेल

Arvind kejriwal2

Delhi मंत्रिमंडल ने दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना करने को सोमवार को मंजूरी दे दी है। Delhi के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने इस बात की घोषणा की। केजरीवाल ने कहा, इसका उद्देश्य हमारे स्कूलों के लिए शिक्षकों की उत्कृष्ट गुणवत्ता लाना है। पढ़ें पूरी खबर

आज प्रयागराज में PM Narendra Modi

Narendra Modi, PM, Narendra Modi in Kashi, Banaras
बनारस में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज के दौरे पर हैं। यहां पीएम मोदी महिला सशक्तिकरण ( Women Empowerment) कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी महिलाओं से जुड़ी नौ योजनाओं का लाभ लाखों महिलाओं को देंगे। इस खास कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार ने लाखों महिलाओं को न्योता दिया है जो इस कार्यक्रम में भाग लेंगी। पढ़ें पूरी खबर

मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने गाया “ये दोस्ती, हम नहीं तोड़ेंगे”, देखें VIDEO

shivraj singh chouhan

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने अपने आवास पर रविवार की रात विधायकों का पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित किया। इसमें मंत्री और विधायक परिवार के सदस्यों के साथ शामिल हुए। Shivraj Singh Chouhan का यह आयोजन पूरी तरह से पारिवारिक माहौल में हुआ। इस दौरान जानकी बैंड जबलपुर ने शानदार प्रस्तुति दी। जनजाति लोक संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया था, जिसमें जनजाति कलाकारों ने पूरा माहौल सुरमय बना दिया। पढ़ें पूरी खबर

डॉक्टर बंसल हत्या कांड के षड्यंत्र आरोपी को मिली जमानत

APN News Live Update: चर्चित डॉक्टर बंसल हत्याकांड के आरोपी अबरार मुल्ला उर्फ मोहम्मद अबरार खान की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है । यह आदेश न्यायमूर्ति एसडी सिंह ने दिया है। मालूम हो कि 11 जनवरी 2017 को डॉक्टर ए के बंसल, जब अपने नर्सिंग होम में मरीज देख रहे थे उसी समय शाम सात बजे गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। थाना कीडगंज में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई थी।

गवर्निंग काउंसिल सदस्य पदों के लिए मतगणना का कार्य जारी

APN News Live Update: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में गवर्निंग काउंसिल सदस्य के 15 पदों की मतगणना सोमवार को भी जारी रही। इन 15 पदों के लिए कुल 4300 वोटों की गिनती लाइब्रेरी हॉल में एल्डर कमेटी की देखरेख में सोमवार शाम पांच बजे तक हुई।

जिसमें पूजा सिंह 1835 वोट पाकर पहले, प्रियंका शर्मा 1448 वोट पाकर दूसरे, अन्नपूर्णा सिंह चंदेल 1224 वोट पाकर तीसरे, राखी कुमारी 1078 मत पाकर चौथे, अनुज कुमार सिंह 883 मत पाकर पांचवें, अनुराग शुक्ल 772 मत पाकर छठवें, सैयद फैज हसनैन 769 पाकर सातवें, दिलीप कुमार यादव 769 मत पाकर आठवें, जितेंद्र सिंह 762 मत मत पाकर नौवें, अभिषेक तिवारी 759 मत पाकर दसवें, अखिलेश कुमार शुक्ल 726 मत पाकर 11वें, विक्रांत नीरज 690 मत पाकर 12वें, हरिमोहन केशरवानी 682 मत पाकर 13वें, मानव चौरसिया 672 मत पाकर 14वें और अमित कुमार पांडेय 664 मत पाकर 15वें स्थान पर चल रहे हैं।

सर्वेश्वरी प्रसाद 663 वोट लेकर 16वें स्थान पर थे। मतगणना एल्डर कमेटी के अध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह, सदस्य एनसी राजवंशी, टीपी सिंह ओपी सिंह और अनिल तिवारी की निगरानी में चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी, महेंद्र बहादुर सिंह, सौरभ शुक्ल, कामेश्वर सिंह, धर्मेन्द्र शुक्ल शैलेन्द्र सिंह राठौर, बीएन सिंह प्राणेश दत्त त्रिपाठी, विनोद कुमार सिंह, आरके गौतम, सोम नारायण मिश्र, वशिष्ठ दुबे, अनिल श्रीवास्तव राकेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, अमन मिश्र, रंगनाथ पांडेय, नरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, विक्रम बहादुर सिंह, उत्पल कुमार निषाद कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here