APN News Live Updates: रूस के विदेश मंत्री ने पीएम मोदी से की मुलाकात, पढ़ें 1 अप्रैल की सभी बड़ी खबरें…

प्रदर्शनकारियों ने कोलंबो के मिरिहाना आवासीय क्वार्टर में राजपक्षे के घर की ओर जाने वाली गली में खड़ी सेना की एक बस और एक पुलिस वाहन में आग लगा दी।

0
777

APN News Live Updates: शुक्रवार को रूस के विदेश मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि रूस के विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को यूक्रेन के हालात की जानकारी दी। विदेश मंत्री ने शांति वार्ता के बारे में भी पीएम को अवगत कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंसा की शीघ्र समाप्ति के लिए अपने आह्वान को दोहराया और शांति प्रयासों में किसी भी तरह से योगदान करने के लिए भारत की तत्परता से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ को केंद्रीय सेवा नियमों के तहत रखने के केंद्र के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के कर्मचारियों के लिए केंद्रीय सेवा नियमों का विस्तार करने के केंद्र के फैसले पर चर्चा के लिए पंजाब विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र चल रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ को केंद्रीय सेवा नियमों के तहत रखने के केंद्र के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया।

रूस के विदेश मंत्री Sergey Lavrov ने कहा- भारत किसी के दबाव में काम नहीं करता है, भारत जो चाहेगा हम सप्लाई करने को तैयार

Sergey Lavrov

Sergey Lavrov: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ऐसे समय पर भारत दौरे पर है जब रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई को दो महीने पूरे होने को हैं। रूस के विदेश मंत्री दो दिन के दोरे के लिए 31 मार्च को भारत पहुंचे हैं। आज रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (Dr. S. Jaishankar) से मुलाकात की है। एस. जयशंकर से बातचीत के बाद रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। पढ़ें विस्तार से…

APN News Live Updates: सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को वैकल्पिक बनाने वाला पहला राज्य बना महाराष्ट्र

APN News Live Updates: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने गुरुवार को सर्वसम्मति से गुड़ी पड़वा से सभी कोविड प्रतिबंध हटाने को मंजूरी दे दी, जो इस साल शनिवार, 2 अप्रैल को पड़ता है। इसी के साथ सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के उपयोग को वैकल्पिक बनाने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य बन गया है। सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम को वापस ले लिया है, जो मार्च 2020 में महामारी के प्रकोप के बाद कोविड के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर लागू किया गया था।

download 5
APN News Live Updates

कैबिनेट के फैसले का मतलब यह भी है कि सभी शॉपिंग और मार्केट कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, मॉल, मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां और बार, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल, वेलनेस सेंटर, ब्यूटी सैलून, पूजा स्थल, ड्रामा थिएटर (नाट्यगृह) , पर्यटन स्थल, मनोरंजन पार्क आदि 100 प्रतिशत क्षमता पर संचालित हो सकते हैं। रेलवे सहित सार्वजनिक परिवहन में अंतर्राज्यीय और अंतर्राज्यीय आवाजाही और आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

30 साल बाद किसी पार्टी के Rajya Sabha में होंगे 100 सांसद, BJP की ऐतिहासिक उपलब्धि

RAJYA SABHA

Rajya Sabha: गुरुवार को हुए चुनाव में असम, त्रिपुरा और नागालैंड में एक-एक सीट जीतने के बाद भाजपा अपने इतिहास में पहली बार राज्यसभा में 100 सांसद होने की उपलब्धि हासिल कर गयी है। 6 राज्यों की 13 राज्यसभा सीटों के लिए हाल ही में हुए चुनावों में, भाजपा ने पंजाब से अपनी एक सीट खो दी, लेकिन तीन पूर्वोत्तर राज्यों और हिमाचल प्रदेश से एक-एक सीट हासिल की, जहां सभी पांच निवर्तमान सदस्य विपक्षी दलों से थे। पंजाब में, आम आदमी पार्टी ने सभी पांच सीटों पर जीत हासिल की। पढ़ें विस्तार से…

क्यों मुश्किलों से घिर गए हैं Pakistan के प्रधानमंत्री इमरान खान, ये हैं 5 बड़ी वजह…

Imran Khan

Pakistan: पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में इस समय सबकुछ ठीक नहीं है। मुल्क जहां एक और आर्थिक बदहाली का सामना कर रहा है तो वहीं सियासी दुनिया में भी भूचाल आया हुआ है। पाकिस्तान (Pakistan ) में विपक्ष ने इमरान खान सरकार की विदाई की पूरी तैयारी कर ली है। इमरान खान के पास नेशनल असेंबली में बहुमत नहीं है वहीं विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर तुला हुआ है। विपक्ष पीएम इमरान खान का इस्तीफा चाहता है लेकिन गुरुवार को पाकिस्तान के नाम अपने संबोधन में इमरान खान ने कहा कि वे हार नहीं मानेंगे और आखिर गेंद तक मुकाबला करेंगे। पढ़ें विस्तार से…

Pariksha Pe Charcha 2022 Live Updates: पीएम मोदी ने कहा “समान अवसर से अगर बेटा 19 करेगा तो बेटियां 20 करेंगी”

Pariksha Pe Charcha 2022 Live Updates

Pariksha Pe Charcha 2022 Live Updates: तालकटोरा स्टेडियम में “परीक्षा पे चर्चा 2022” यानी परीक्षा पे चर्चा के 5वें संस्करण का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों से बातचीत की। पढ़ें विस्तार से…

Arvind Kejriwal के घर के बाहर तोड़फोड़ का मामला, सरकारी वकील संजय जैन ने HC में की AAP नेता की याचिका का विरोध

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के बाहर तोड़फोड़ मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय में केंद्र की ओर से पेश हुए एएसजी संजय जैन ने आप नेता की उस याचिका का विरोध किया जिसमें दावा किया गया था कि कथित हमला दिल्ली पुलिस की मौन भागीदारी से किया गया था। उन्होंने कहा कि इस पर गृह मंत्रालय और पुलिस के बीच एक बैठक हुई है। सरकारी वकील एएसजी संजय जैन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पढ़ें विस्तार से…

China Covid Lockdown: चीन में फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर, दफ्तरों में ही सोने को मजबूर कर्मचारी

China Covid Lockdown

China Covid Lockdown: चीन (China) में कोरोना महामारी ने एक बार फिर तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ चीन ने कोरोना महामारी की रफ्तार को कम करने के लिए सख्त लॉकडाउन भी लगा दिया है। चीन में कोरोना को रोकने के लिए यह सख्‍त लॉकडाउन ऐसे समय पर लगाया गया है जब दुनिया अब इस महामारी के साथ जीना सीख चुकी है। 1 मार्च के बाद से अब तक चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई में ही 25 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले आ चुके हैं। पढ़ें विस्तार से…

APN News Live Updates: श्रीलंका में राष्ट्रपति के आवास पर हिंसक विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने छोड़े आसूं गैस के गोले

APN News Live Updates: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के घर के पास हिंसक प्रदर्शन में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने देश के गंभीर आर्थिक संकट के बीच प्रदर्शन की। राष्ट्रपति राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने भीड़ पर गोलियां चलाईं, आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार भी की।

download 4 1
APN News Live Updates

प्रदर्शनकारियों ने कोलंबो के मिरिहाना आवासीय क्वार्टर में राजपक्षे के घर की ओर जाने वाली गली में खड़ी सेना की एक बस और एक पुलिस वाहन में आग लगा दी। समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि हाथापाई के दौरान राष्ट्रपति राजपक्षे घर पर नहीं थे। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हिंसा के मद्देनजर अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है। 22 मिलियन लोगों का दक्षिण एशियाई देश आजादी के बाद से सबसे खराब मंदी की चपेट में है, जो सबसे जरूरी आयात के लिए विदेशी मुद्रा की भारी कमी के कारण पैदा हुआ है।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संंबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here