APN News Live Updates: पंजाब चुनाव में भगवंत मान होंगे AAP के सीएम पद के उम्मीदवार

0
418
APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब चुनाव के लिए पार्टी के सीएम उम्मीदवार का एलान कर दिया। केजरीवाल ने कहा कि पार्टी नेता भगवंत मान जो कि पंजाब से सांसद हैं, ही सीएम पद के उम्मीदवार होंगे। मालूम हो कि भगवंत मान पंजाब के संगरूर से लोकसभा सांसद हैं। वे लगातार दो बार लोकसभा चुनाव पंजाब से जीत चुके हैं। इसलिए भी वे पंजाब में पार्टी का चेहरा हैं। बता दें कि पंजाब चुनाव के लिए मतदान 20 फरवरी को होगा और 10 मार्च को नतीजे आएंगे। पढ़ें विस्तार से…

Delhi में कोरोना के 11,684 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट भी घटी

delhi

Delhi में मंगलवार को कोरोना के 11,684 नए मामले दर्ज किए गए। बीते 24 घंटों में 38 लोगों की मौत हुई। इस समय राजधानी में 78,112 एक्टिव केस हैं। Delhi में पॉजिटिविटी रेट घटकर 22.47% हो गयी है।स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 12,527 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली में सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 27.99% थी। पढ़ें विस्तार से…

UP Election 2022 के लिए BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, इन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा

BJP Election Dictionary,Chandigarh Mayor

UP Election 2022: मंगलवार को बीजेपी ने यूपी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी है। यूपी में दूसरे चरण के मतदान के लिए बहेड़ी से छत्रपाल गंगवार को टिकट दिया है वहीं भोजीपुरा से बहोरनलाल मौर्य को मैदान में उतारा गया है। पढ़ें विस्तार से…

वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman बोलीं- यूपीए सरकार के दौरान हुआ Devas-Antrix सौदा देश के साथ धोखा है

Nirmala sitharaman, Sensex

Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने मंगलवार को कहा कि Devas Multimedia के लिक्विडेशन को बरकरार रखने वाला सुप्रीम कोर्ट का आदेश व्यापक है। कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 2011 में इस सौदे को रद्द कर दिया था। वित्त मंत्री ने कहा, “Antrix ने 2005 में यूपीए सरकार के दौरान Devas के साथ समझौता किया था। यह एक धोखाधड़ी का सौदा था। भारत के लोगों के साथ धोखाधड़ी। देश के खिलाफ धोखाधड़ी। ” पढ़ें विस्तार से…

Goa Election 2022: कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, पूर्व मंत्री Michael Lobo को भी मिला टिकट

Goa Election 2022

Goa Election 2022: गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक और लिस्ट जारी कर दिया है। पार्टी की तरफ से जारी तीसरे लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी की तरफ से राज्य के पूर्व मंत्री माइकल लोबो जो हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उन्हें भी टिकट दिया गया है। वे कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर कलंगुट से चुनाव लड़ेंगे। पढ़ें विस्तार से…

Earthquake ने पश्चिमी Afghanistan में मचाई भारी तबाही, 26 की मौत

Earthquake in Afghanistan

Earthquake: पश्चिमी Afghanistan में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 दर्ज की गई है। भूकंप से मरने वालों की संख्या पहले 12 थी, जो बाद में बढ़कर 26 हो गई है। पढ़ें विस्तार से…

Rita Bahuguna Joshi ने बेटे को टिकट दिलाने के लिए खुद के इस्तीफे की पेशकश की

Rita Bahuguna Joshi

Rita Bahuguna Joshi: उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद Rita Bahuguna Joshi ने मंगलवार को सांसद पद से इस्तीफा देने की पेशकश की। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी आगामी यूपी चुनावों में उनके बेटे मयंक को मैदान में उतारने के उनके प्रस्ताव पर सहमत हो जाती है तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगी। पढ़ें विस्तार से…

Sand Mining Case: चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार के घर ED का छापा, पंजाब के सीएम ने कहा- चुनाव आ गया तो इन्हें ED की रेड याद आ गई है

Charanjit Singh Channi,Sand Mining Case

Sand Mining Case:अवैध रेत खनन मामले में आज पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार के घर ED की तरफ से छापेमारी की गयी। जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से 9 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। हालांकि अभी ED की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है। पूरे मामले पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बीजेपी पर हमला बोला है। पंजाब के सीएम ने कहा है कि चुनाव आ गया तो इन्हें ED की रेड याद आ गई है। पढ़ें विस्तार से…

World Economic Forum में प्रधानमंत्री ने कहा- भारत में इन्वेस्टमेंट का ये सबसे Best time है

World Economic Forum में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जैसी मजबूत डेमोक्रेसी ने पूरे विश्व को एक खूबसूरत उपहार दिया है, एक bouquet of hope दिया है। इस bouquet में है, हम भारतीयों का डेमोक्रेसी पर अटूट Trust है। उन्होंने कहा कि भारतीयों में Innovation की, नई Technology को Adopt करने की जो क्षमता है, entrepreneurship की जो स्पिरिट है, वो हमारे हर ग्लोबल पार्टनर को नई ऊर्जा दे सकती है।इसलिए भारत में इन्वेस्टमेंट का ये सबसे best time है।

APN News Live Updates:: अरविंद केजरीवाल आज करेंगे CM उम्मीदवार के नाम की घोषणा

APN News Live Updates: Punjab Election 2022:आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल आज CM पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेंगे। बताते चलें कि भगवंत मान का नाम इस दौर में सबसे आगे चल रहा है। हालांकि इनके अलावा भी कई नामों की चर्चा चल रही है। विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा के नाम को लेकर भी चर्चा है।पढ़ें पूरी खबर

Corona Update: क्या कम हो रहा है कोरोना की तीसरी लहर का असर? लगातार दूसरे दिन कम हुए केस

APN News Live Updates

APN News Live Updates: लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। पिछले 24 घंटों में 7 प्रतिशत मामले कम हुए हैं। वहीं पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट देखने को मिला है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार अभी 14.43% पर है। पिछले 24 घंटे में 2,38,018 नए केस सामने आए हैं। देश में अभी 17,36,628 एक्टिव मामले हैं। पढ़ें पूरी खबर

Manto आज भी जिंदा हैं, सआदत हसन गंदी शराब पीकर लाहौर में मर गये

एक बेहद बदनाम अफ़सानानिगार सआदत हसन Manto जिंदगी के महज 42 साल, 8 महीने और 7 दिन जीने के बाद बेहद गंदी शराब पीकर लाहौर के हॉल रोड स्थित 31, लक्ष्मी मेंशन में 18 जनवरी 1955 को मर गया।

हमारे समाज की नंगी सच्चाई लिखने वाला Manto खुद की कलम से खुद के बारे में लिखता है, “ऐसा होना मुमकिन है कि एक दिन सआदत हसन मर जाए और मंटो ता-जिंदगी जिंदा रहे।”

अब इसे महज इत्तेफाक ही कहेंगे कि Manto ने अफसाना ‘खोल दो’ में हमारे कथित तहजीब की धज्जियां उड़ा दी, जब नब्ज चलने की गवाही देने के लिए सकीना अपना इजारबंद खोलती है और सामने खड़े अब्बा शर्मसार हो चुके डॉक्टर से कहते हैं ‘मेरी बेटी जिंदा है’। पढ़ें पूरा ब्लॉग

https://youtu.be/iO-a08uc9rI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here