APN News Live Update: PM Modi ने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर देश को किया संबोधित, पढे़ं 2 फरवरी की सभी बड़ी खबरें

0
380
PM Modi

APN News Live Update: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर आज देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि इस समय 100 साल में आई सबसे बड़ी वैश्विक महामारी से देश लड़ रहा है। कोरोना का ये कालखंड दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है। दुनिया उस चौराहे पर आकर खड़ी हो गई है, जहां टर्निंग प्वाइंट निश्चित है। आगे जो दुनिया जो हम देखने वाले हैं, वो वैसी नहीं होगी, जैसी कोरोना से पहले थी। ये समय नए अवसरों का है, नए संकल्पों की सिद्धि का समय है। बहुत जरूरी है कि भारत आत्मिनिर्भर बने और आत्मनिर्भर भारत की नींव पर एक आधुनिक भारत का निर्माण हो।

राष्ट्रगान का अनादर करने के मामले में मुंबई की एक अदालत ने Mamata Banerjee को जारी किया समन

Mamata Banerjee

Mamata Banerjee: मुंबई की एक अदालत ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee ) को समन जारी किया और मुबंई दौरे के दौरान राष्ट्रगान का कथित तौर पर अनादर करने के मामले में दो मार्च को पेश होने का निर्देश दिया। अदालत ने यह भी कहा कि हालांकि बनर्जी मुख्यमंत्री हैं लेकिन उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू करने के लिए मंजूरी की आवश्यकता नहीं है। पढ़ें विस्तार से…

Assembly Election 2022: किस राज्य में कितने मतदाता और कितने पोलिंग स्टेशन? पढ़ें यहां…

EVM Ban,Assembly Election 2022:

Assembly Election 2022: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) होने जा रहे हैं। 10 फरवरी को यूपी में पहले चरण के लिए मतदान किया जाएगा। वहीं दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा। तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी, चौथे चरण के लिए 23 फरवरी, पांचवें चरण के लिए 27 फरवरी, छठे चरण के लिए 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को मतदान होगा। वहीं गोवा और उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा और मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोट डाले जाएंगे। पढ़ें विस्तार से….

UP ELECTION 2022: टिकट नहीं मिलने पर बोली स्वाति सिंह, ”मेरे रोम-रोम में है बीजेपी”

UP Election 2022 SWATI SINGH ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरे तो रोम-रोम में बीजेपी है

UP ELECTION 2022: लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से स्वाति सिंह को टिकट नहीं दिया गया, जिसके बाद Swati singh सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा था कि स्वाति सिंह बीजेपी से नाराज़ चल रही हैं और अब वह सपा ज्वॉइन करने वाली हैं। लेकिन बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वाति सिंह ने सभी कयासों को सिरे से खारिज कर दिया है। पढ़ें विस्तार से…

UP Election 2022: BJP का घोषणा पत्र 5 फरवरी को होगा जारी, महिला वोटरों को साधने की होगी कोशिश

BJP

UP Election 2022: भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य फोकस किसानों के लिए सरकार द्वारा किए गए कई कल्याणकारी उपायों, उनकी आय को दोगुना करने, नौकरियों के सृजन, रोजगार के लिए महिला उन्मुख योजनाओं, सांस्कृतिक विकास और राष्ट्रवाद के वादे के इर्द-गिर्द घूमने की संभावना है। पढ़ें विस्तार से…

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए Priyanka Gandhi ने जारी किया घोषणा पत्र

Priyanka Gandhi
Priyanka Gandhi

कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा पांच राज्यों मे होने वाले चुनाव में जान फूंक रही हैं। प्रियंका यूपी में जनता को लुभाने के बाद उत्तराखंड में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ रैली कर रही हैं। प्रियंका उत्तराखंड में #उत्तराखंडी_स्वाभिमान प्रितज्ञा रैली को संबोधित कर रही हैं। देहरादून में प्रियंका गांधी ने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है।

प्रियंका ने राज्य की जनता से वादा करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो गैस सिलेंडर का दाम 500 के ऊपर नहीं जानें देंगे। अगर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आई तो बाकी की भरपाई सब्सिडी के रूप में सरकार वहन करेगी।

Budget 2022 पर Anurag Thakur का बयान, कहा- सरकार देश का पहला डिजिटल विश्वविद्यालय खोलने जा रही है

Anurag Thakur
Anurag Thakur

बजट 2022-23 पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार देश में पहला डिजिटल विश्वविद्यालय खोलने जा रही है। सरकार के इस कदम से लोगों को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि सरकार ने बच्चों के लिए 200 शैक्षिक टीवी चैनल शुरू करने की घोषणा की है। भारत सरकार डिजिटल भारत की तरफ बढ़ते हुए देश में डिजिटल विश्वविद्यालय भी खोलने जा रही है।

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से 439 आतंकियों का सफाया- गृह मंत्रालय

Home Ministry
Home Ministry

गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर से आतंकियों के सफाई पर बयान देते हुए कहा कि घाटी से धारा 370 हटने के बाद 439 आतंकियों को साफ किया गया है। धारा 370 हटाए जाने के बाद घाटी में आतंकी हमलों में कमी भी आई है। इससे पहले सरकार ने कहा था कि घाटी में हिंसा की घटनाओं में करीब 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। आकड़ों के अनुसार, इस साल 15 जुलाई 2021 तक घाटी में कुल 120 हिंसक की घटनाएं हुई हैं, जबकि पिछले साल 188 घटनाएं हुई थीं।…पूरी खबर यहां पढ़ें

Narendra Modi
Narendra Modi

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट और आत्मनिर्भर भारत पर विस्तार में बात कर रहे हैं। पीएम का यह संबोधन सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है। पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनता से बजट पर बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बजट की काफी तारीफ हुई है। कोरोना काल में भी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को गिरने नहीं दिया। पीएम ने कहा कि आज भारत उन देशों में शामिल है जहां की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है। ये बजट अर्थव्यस्था को रफ्तार देने में मदद करेगा। बजट को गरीबों, मिडल क्लास और आम जनता को ध्यान में रख कर बनाया गया है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने लोकसभा सांसदों से बुधवार को दिल्ली के जनपथ रोड स्थित अंबेडकर सेंटर में मौजूद रहने के लिए कहा है, जहां बड़े पर्दे पर संबोधन का सीधा प्रसारण किया जा रहा है।…पूरी खबर यहां पढ़ें

हिंदुस्तानी भाऊ पर छात्रों को भड़काने का आरोप


Hindustani Bhau
लेकिन भाऊ की तरफ से उनके वकील अशोक मुले ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि भाउ से वो मिलकर आये है उन्होंने ऐसी कोई अपील छात्रों से करने को कहि नही है
कुछ एन्टी सोशल एलिमेंट उनके नाम पर ये कर रहे है इसलिए छात्र कोई कदम न उठाएं जब तक वो बाहर नही आते
Hindustani Bhau

सोशल मीडिया पर बेहुदा गालियां देकर नाम कमाने वाले हिंदुस्तानी भाऊ को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भाऊ पर मुंबई में चल रहे आंदोलन में छात्रों को भड़काने का आरोप लगा है। खबर के अनुसार हिंदुस्तानी भाऊ ने छात्रों को भड़काया है। एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे कह रहे हैं कि जब तक मैं ना कहुं तब तक प्रदर्शन मत करना।

पर भाऊ की तरफ से उनके वकील अशोक मुले ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि भाऊ से वो मिलकर आये है। उन्होंने ऐसी कोई अपील छात्रों से करने को नहीं की है। कुछ एन्टी सोशल एलिमेंट उनके नाम पर ये कर रहे हैं इसलिए छात्र कोई कदम न उठाएं जब तक वो बाहर नहीं आते हैं।

निजी कार में अकेले मास्क लगाने वाले दिल्ली सरकार के फैसले को High Court ने बताया बेतुका

Delhi High Court 1
Delhi High Court

Delhi High Court ने Covid Pandemic के मद्देनजर अकेले कार चलाते वक्त मास्क पहने रहना अनिवार्य करने संबंधी दिल्ली सरकार के आदेश को मंगलवार को बेतुका करार दिया और कहा कि यह फैसला अब तक मौजूद क्यों है। पीठ ने कहा, यह दिल्ली सरकार का एक आदेश है, आपने इसे वापस क्यों नहीं लिया। यह असल में बेतुका है। आप अपनी ही कार में बैठे हैं और आप मास्क अवश्य लगाएं? न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने दिल्ली सरकार के वकील से कहा, यह आदेश अब भी मौजूद क्यों है?

High Court में दिल्ली सरकार ने कहा- नई आबकारी नीति में नहीं होगा कोई बदलाव

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

दिल्ली सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि दिल्ली की मौजूदा आबकारी नीति मार्च 2022 के बाद भी जारी रहेगी। दिल्ली सरकार ने कहा कि 16 नवंबर को जारी की गई नई आबकारी नीति में अगले वित्तीय वर्ष में भी इसमें कोई बदलाव नहीं करेगी।

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया कि इस मामले में एक तात्कालिकता है, क्योंकि 31 मार्च के बाद नीति समाप्त होने के साथ सब खत्म हो जाएगा। इस पर दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली सरकार अपनी आबकारी नीति में कोई परिवर्तन नहीं कर रही है।

मुंबई से सटे थाने के भिवंडी में थाने क्राइम ब्रांच ने बड़े पैमाने पर विस्फोटक किया बरामद

mumbai
Mumbai News

इस मामले में महाहाराष्ट्र पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तीनों ही आरोपी पालघर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से 1000 जिलेटिन की छड़े बरामद की हैं। साथ ही 1000 डेटोनेटर बरामद किया है। तीनों आरोपी इको कार में आये थे और अवैध तरीके से लाये गए इस विस्फोटक को भिवंडी में किसी को सप्लाई करने वाले थे

किसे सप्लाई किया जाने वाला था और कहां से इन्होंने लाया था उसकी जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अल्पेश पंकज एयर समीर है

Rahul Gandhi ने वीडियो शेयर कर BJP पर बोला हमला

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हिंदुत्ववादियों की राजनीति यानि गुंडागर्दी। राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक व्यक्ति बुजुर्ग व्यक्ति को जबरन पकड़ कर कह रहा है कि बोलो भाजपाई हो। इस पर बुजुर्ग व्यक्ति कहता है कि क्यों कहूं..मैं, प्रताड़ित करने वाला व्यक्ति कहता है कि क्योंकि कांग्रेस में फूट पड़ गई है। इस वीडियो को यूपी पुलिस ने फर्जी करार दिया है।

Amit Shah और PM Narendra Modi आएंगे पंजाब- Amarinder Singh

Punjab Election 2022:
Punjab Election 2022:

Punjab Election 2022: पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विधानसभा चुनाव से पहले पीएलसी-भाजपा-शिअद संयुक्त गठबंधन के प्रचार के लिए जल्द ही पंजाब आएंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि गठबंधन पंजाब और देश के हित में बनाया गया है। पटियाला में उन्होंने कहा कि राज्य अपनी अर्थव्यवस्था के साथ एक चौराहे पर था और आगे बढ़ने के लिए केंद्र के समर्थन की जरूरत थी।….पूरी खबर यहां पढ़ें

बिना लाइसेंस के मोबाइल स्पाइवेयर के अवैध रूप से उपयोग, बिक्री और संचालन के जरिए हैकिंग और जासूसी करने का मामला

Delhi High Court
Delhi High Court

दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र, दिल्ली के पुलिस आयुक्त सहित गूगल इंडिया, साइबर अपराध प्रकोष्ठ और साइबर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, हैलो स्पाई, एक्सएनस्पाई, स्पाईमीफोन और ओनेस्टोर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है।

दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर केंद्र और दिल्ली पुलिस को बिना लाइसेंस या अनुमति के जासूसी सॉफ्टवेयर या मालवेयर की बिक्री, हस्तांतरण, संचालन और विज्ञापन को प्रतिबंधित करने का निर्देश देने की मांग की गई है। याचिका में आरोप लगाया है कि बिना लाइसेंस के मोबाइल स्पाइवेयर के अवैध उपयोग, बिक्री और संचालन से नागरिकों के निजता के अधिकार का उल्लंघन होता है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here