12 December: जयपुर में Rahul Gandhi ने कहा- मैं हिंदू हूं मगर हिंदुत्ववादी नहीं, पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें

0
472

APN News Live Updates: कांग्रेस पार्टी की तरफ से जयपुर में आज मंहगाई के खिलाफ रैली का आयोजन किया गया। रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। जयपुर में सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ रही थी। रैली की संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ये देश हिंदूओं का देश है हिंदुत्ववादियों का नहीं है और आज इस देश में महंगाई, दर्द, दुख है तो ये काम हिंदुत्ववादियों ने किया है। हिंदुत्ववादियों को किसी भी हालत में सत्ता चाहिए।

रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हजारों करोड़ रुपए विज्ञापन में खर्च कर रही है, लेकिन वही सरकार किसानों को खाद नहीं दिला पा रही। मैं ऐसे परिवारों से मिल कर आई हूं जिसके मुखिया ने खाद लेने के लिए लाइन में खड़े-खड़े दम तोड़ दिया। राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की तरफ से एक के बाद एक काले कानून लाए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Mamta को AAP ने भी दिया झटका, गोवा में TMC के साथ गठबंधन से केजरीवाल की पार्टी का साफ इनकार

MAMATA BANERJEE

Goa Election: कांग्रेस से अलग एक राष्ट्रीय मोर्चा बनाने के लिए लगातार प्रयासरत ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को एक और झटका लगा है। शिवसेना की तरफ से इनकार के बाद अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Elections) में किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार किया है। पढ़ें पूरी खबर

PM Narendra Modi सोमवार को करेंगे Kashi Vishwanath Corridor का उद्घाटन, देखें तस्‍वीरें

Varanasis Scene4

Varanasi में काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का उद्घाटन करेंगे। PM Modi के दौरे से पहले पिछले कई दिनों से तैयारियां हो रही हैं। Kashi Vishwanath Corridor के उद्घाटन के अवसर पर बीजेपी ‘दिव्य काशी- भव्‍य काशी’ अभियान शुरू करेगी। अभियान 13 दिसंबर से 14 जनवरी तक चलेगा। काशी में भव्‍य आयोजन से पहले वहां की कुछ तस्‍वीरें सामने आई हैं। पीएम मोदी के दौरे से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया है। पढ़ें पूरी खबर

UP Election 2022: Modi Government की किरकिरी तय, Varun Gandhi ने संसद में रखा MSP पर प्राइवेट मेंबर बिल

Untitled6

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है भारतीय जनता पार्टी के सांसद Varun Gandhi की उग्रता मोदी सरकार के प्रति बढ़ती जा रही है। बीते कुछ महीनों से किसान आंदोलन को मुद्दा बनाने में लगे हुए वरुण गांधी ने संसद के शीतकालीन सत्र में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर प्राइवेट मेंबर बिल रख दिया है। जिससे मोदी सरकार की किरकिरी होनी तय है। पढ़ें पूरी खबर

America के कई राज्‍यों में Tornado ने मचाई भीषण तबाही, 100 से अधिक लोगों के मरने की आशंका

JOE BIDEN

America के छह राज्यों में एक खौफनाक Tornado आया और इससे 80 से अधिक लोग मारे गए और दर्जनों लापता हो गए। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 70 से अधिक लोगों की जान सिर्फ Kentucky में चली गई। तूफान से केंटकी की एक मोमबत्ती फैक्टरी में बहुत नुकसान हुआ। Kentucky के गवर्नर ने वहां अपातकाल की घोषणा कर दी है। जिस वक्‍त यह तूफान टकराया उस समय फैक्टरी में कई लोग काम कर रहे थे। प्राकृतिक आपदा से वहां पर कई मकान गिर गए और जगह-जगह पर मलबे के ढेर दिख रहे हैं। सुरक्षाकर्मी राहत बचाव कार्यों में जुटे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Deposit Insurance Program में पीएम मोदी ने कहा- आज का भारत समस्या को टालता नहीं है

modi

Deposit Insurance Program में पीएम मोदी (Pm Modi) ने कहा कि आज देश के लिए, बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) के लिए और देश के करोड़ों अकाउंट होल्डर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। आज के आयोजन का जो नाम दिया गया है उसमें Depositors’ First जमाकर्ता सबसे पहले’ की भावना को सबसे पहले रखना इसे और सटीक बना रहा है। बीते कुछ दिनों में 1 लाख से ज्यादा डिपोजिटर्स का फंसा पैसा उनके खातों में जमा हो गया है। ये राशि करीब 1300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। आज इस कार्यक्रम में और इसके बाद भी 3 लाख ऐसे और डिपोजिटर्स का पैसा उनके खातों में जमा होने वाला है। पढ़ें पूरी खबरे

International Universal Health coverage Day 2021 : जानिए क्या है UHC Day का महत्व और उद्देश्य

WhatsApp Image 2021 12 12 at 10.

आज पूरे देश में International Universal Health coverage Day मनाया जा रहा है। जिसमें देशों से United Health coverage (UHC) की दिशा में तेजी से प्रगति करने का आग्रह किया गया है। International Universal Health coverage Day मजबूत स्वास्थ्य प्रणालियों और सार्वभौमिक स्वास्थ्य की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करता है। पढ़ें पूरी खबर

PM नरेंद्र मोदी का Twitter अकाउंट हैक

प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया हैं, जिस वजह से सरकार अब एक्शन में आ गई है। अकाउंट को किसने हैक किया हैं, तेजी से इसकी जांच की जा रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आधिकारिक ट्विटर हैंडर @narendramodi देर रात हैक हो गया था। रात 2 बजकर 11 मिनट पर इससे एक ट्वीट किया गया जिसमें दावा किया गया कि ‘भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है और सरकार भी 500 बिटकॉइन खरीदकर लोगों को बांट रही है फिर उसके बाद तुरंत ही इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। सरकार अपने नए टेक्नोलॅाजी के माध्यम से इस बात का पता लगाने की पूरी कोशिश कर रही हैं की आखिरकार ट्विटर अकाउंट को किसने हैक किया हैं।

मामले की जानकारी ट्विटर को दी गई और अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया है। पीएम मोदी के @narendramodi अकाउंट से किए गए ट्वीट में लिखा था, “भारत ने लीगल टेंडर के रूप में बिटकॉइन को स्वीकार कर लिया है। सरकार ने आधिकारिक तौर पर 500 BTC खरीदे हैं और उन्हें देश के सभी निवासियों को वितरित कर रहे हैं।” इसके साथ ही ट्वीट में एक लिंक भी शेयर किया गया था।

Birgaon में मतदाता सूची में सामने आया फर्जीवाड़ा, एक ही मकान में मिले करीब 250 मतदाता

BHUPESH BHAGHEL e1651831610538

भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव को लेकर आक्रामक मोड में कार्य कर रही हैं। बिरगांव नगर निगम चुनाव में भाजपा अपनी तैयारियों के बीच मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाया है। BJP गड़बड़ी की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी। जैसे ही बिरगांव में चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे ही काँग्रेस के नित नए फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं। जो फर्जीवाड़ा सामने आया है उसमे एक ही मकान क्रमांक में 240 से अधिक मतदाता है और आस-पास के मकानों में भी अमूमन यही स्थिति है। पढ़ें पूरी खबर

जम्मू-कश्मीर के बाड़ागाम में चल रहे एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर

Jammu Kashmir: terrorist killed in Anantnag encounter


जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को साउथ कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था। जम्मू-कश्मीर में इन दिनों लगातार आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो रही है।

किसान आंदोलन गाजीपुर बॉर्डर से 50 फीसदी किसान वापस लौटे

delhi farme

दिल्ली के टीकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर से रविवार को रात में भी किसानों के निकलने का सिलसिला जारी रहा। बताया जा रहा है कि गाजीपुर बॉर्डर से 50 फीसदी किसान ही अपनी घरों की ओर लौटें हैं वहीं सिंघु बॉर्डर से भी करीब 80 फीसदी किसान अपने घरों को वापस जा चुके हैं। हालांकि किसान नेता राकेश टिकैत अभी आंदोलन स्थल पर डटे हैं। किसानों की तेजी से घर वापसी से माना जा रहा है कि सीमा से सटी इन सड़कों को अब 15 दिसंबर तक किसानों के पूरी तरह से खाली कर देने के बाद से खोल दिया जाएगा। यह सड़कें पिछले एक साल से ज्यादा समय से आंदोलन की वजह से बंद थीं।

Allahabad High court: केस में अपील लंबित होने के कारण Passport आवेदन रद्द नहीं किया जा सकता है

Allhabad high court

Allahabad High court ने अपने एक आदेश में कहा है कि राज्य की अपील लंबित मुकदमें के कारण किसी के Passport के आवेदन को निरस्त नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि पासपोर्ट्स एक्ट-1967 की धारा छह में आवेदन को निरस्त करने के लिए कुछ शर्तें दी गईं हैं। अगर उन शर्तों में कोई नहीं आ रहा है तो याचिकाकर्ता पासपोर्ट पाने का हकदार है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यह फैसला प्रमोद कुमार राजभर बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व दो अन्य के मामले में सुनाया है।

इस मामले की सुनवाई जस्टिस अश्वनी कुमार मिश्रा और जस्टिस विक्रम डी. चौहान की दो सदस्यीय खंडपीठ ने की। दोनों जजों ने साफ शब्दों में कहा कि याचिकाकर्ता का पासपोर्ट आवेदन केवल इस आधार पर निरस्त नहीं किया जा सकता है कि उसके खिलाफ राज्य ने मुकदमें में अपील दायर की हुई है।

इसे भी पढ़ें: Tejpratap Yadav ने अपने मामा Sadhu Yadav को दी खुली चुनौती, कहा- “कंस” को मेरा खुला निमंत्रण, अगर औकात है तो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here