दुनिया का सबसे महंगा फल जिसे खा नहीं सकते आप, सिर्फ उगाने में ही आता है इतना खर्च

एक गमले से सिर्फ एक अनानास ही उगाया जाता है और पोषण देने के लिए घोड़े की खाद दी जाती है।

0
151
Heligan Pineapple: दुनिया का सबसे महंगा फल जिसे खा नहीं सकते आप, सिर्फ उगाने में ही आता है इतना खर्च
Heligan Pineapple: दुनिया का सबसे महंगा फल जिसे खा नहीं सकते आप, सिर्फ उगाने में ही आता है इतना खर्च

Heligan Pineapple: दुनिया में ऐसी कई चीजें हैं, जो आम लोगों की पहुंच से बहुत दूर है। कई ऐसी महंगी से महंगी खाने-पीने की वस्तुएं हैं, जिसे अमीर लोग बड़े शौक से खाते हैं। मगर आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने वाले हैं, जिसे अमीर व्यक्ति भी खरीद नहीं था। ऐसा इसलिए क्योंकि वो फल बिकता नहीं उसे उगाने में ही इतनी लागत आती है कि उसे बेचा नहीं जाता।

दरअसल, इस फल को उगाने में लाखों की लागत आती है। यह जानकर एक बार को तो सभी को हैरानी होती हैं, लेकिन ये बिल्कुल सच है। इस फल का नाम है हेलिगन अनानास, जो इंग्लैंड के लॉस्ट गार्डन ऑफ हेलिगन में उगाया जाता है। इसका नाम बगीचे के नाम पर रखा गया है।

Heligan Pineapple: दुनिया का सबसे महंगा फल जिसे खा नहीं सकते आप, सिर्फ उगाने में ही आता है इतना खर्च
Heligan Pineapple:

Heligan Pineapple: ऐसी इस अनानास की खेती

दरअसल, अनानास की खेती के लिए इंग्लैंड की जलवायु अच्छी नहीं मानी जाती। ऐसे में एक ट्रिक की बदौलत इसकी खेती की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अनानास को डिजायनर लकड़ी के गड्ढेनुमा गमलों में उगाया जाता है। एक गमले से सिर्फ एक अनानास ही उगाया जाता है और पोषण देने के लिए घोड़े की खाद दी जाती है।

Heligan Pineapple: बेचा नहीं जाता हेलिगन अनानास

Heligan Pineapple: दुनिया का सबसे महंगा फल जिसे खा नहीं सकते आप, सिर्फ उगाने में ही आता है इतना खर्च
Heligan Pineapple:

गौरतलब है कि इस अनानास को उगाने में तकरीबन 1 लाख रुपये का खर्च आता है। इस उगाने वाले लोगों के मुताबिक, वह इस फल की ब्रिकी नहीं करते हैं बल्कि इस हाई-प्रोफाइल लोगों को गिफ्ट किया जाता है। हालांकि, बताया जाता है कि अगर इस फल की नीलामी की जाए तो सिर्फ एक अनानास से 10 लाख रुपये तक की आमदनी हो सकती है। बता दें कि लॉस्ट गार्डन ऑफ हेलिगन में उगाए गए इस पौधे के दूसरे अनानास को क्वीन एलिजाबेथ को गिफ्ट किया गया था।

Heligan Pineapple: पहली बार कब शुरू की गई थी खेती?

जानकारी के मुताबिक, इस अनानास को सबसे पहले साल 1819 में ब्रिटेन लाया गया था। इसे लॉस्ट गार्डेन्स ऑफ हेलिगन को भेंट किया गया था। गार्डेन के अधिकारियों ने अनानास मिलने के करीब 60 से 70 सालों बाद इसकी खेती की शुरुआत साल 1991 में की थी।

हेलिगन गार्डनर्स ने पहले वाले अनानास को सिर्फ यह जांचने के लिए खाया था कि कहीं इसका स्वाद खराब तो नहीं। बता दें कि प्रिंस चार्ल्स भी 1997 में इस अनानास फल के गार्डन का दौरा करने आए थे।

यह भी पढ़ें:

Buras के फूलों की वादियों के बीच पहुंचे चोपता, पर्यावरण के साथ बिताएं कुछ पल

जानिए क्‍यों बेहद खास है Kajiranga में पाया जाने वाला 1 सींग वाला गैंडा, क्‍या है इनकी खासियत?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here