AQI Update : फिर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दिल्ली की हवा, 400 के करीब दर्ज हुआ AQI, देश में सबसे प्रदूषित सिटी बेगूसराय

0
48

AQI Update : दिल्ली-एनसीआर में बीते सोमवार प्रदूषण के लेवल में थोड़ी कमी देखी गई थी, लेकिन आज यानी मंगलवार की सुबह फिर से दिल्ली धुंध की चादर में लिपटी नजर आई है। दिल्ली में सुधार लाने के लिए प्रयास तो हो रहे हैं, लेकिन दिल्ली- एनसीआर की हालत देख कर लगता है ये प्रयास विफल हो रहे हैं।

AQI Update : दिल्ली की आबोहवा फिर हुई खराब

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डाटा के अनुसार,मंगलवार की सुबह तक दिल्ली का एवरेज एक्यूआई 380+ दर्ज किया गया है, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है। जबकि सोमवार के दिन दिल्ली में एवरेज एक्यूआई 310 रहा था।

बता दें, दिल्ली अनेकों क्षेत्रों में एक्यूआई का स्तर 300 क्रॉस कर चुका है। आनंद विहार ISBT इलाके में एक्यूआई 340, आईजीआई एयरपोर्ट पर 320, द्वारका सेक्टर 8 में 345, लोधी रोड पर 238, जहांगीरपुरी में 330, और वजीरपुर में एक्यूआई 320, और रोहिणी में 316 दर्ज किया गया है।

देश में बेगूसराय रहा सबसे प्रदूषित शहर

वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डाटा के अनुसार,मंगलवार की सुबह तक, अगर देश में सबसे प्रदूषित शहर की बात की जाए तो बिहार के बेगूसराय में एक्यूआई 450 के करीब दर्ज किया गया है। वहीं बीते सोमवार को भी बेगूसराय में एक्यूआई 426 रहा था।

क्या होता है AQI?

बता दें, एक्यूआई स्तर को 6 श्रेणियों में बांटा जाता है। 0-50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ स्तर कहा जाता है, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’ श्रेणी, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। इन मानकों के आधार पर ही इलाके के एक्यूआई स्तर को बांटा जाता है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में मौसम ने ली करवट, तापमान में भारी गिरावट के साथ बढ़ेगा कोहरा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here