Goa Election 2022: NCP, TMC और कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ सकती है चुनाव, Sharad Pawar बोले- हम चर्चा कर रहे हैं…

0
444
Sharad Pawar
Sharad Pawar

Sharad Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गोवा विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने के लिए ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही है। राकांपा प्रमुख Sharad Pawar ने आज इस बात की जानकारी दी। पवार ने कहा, “तृणमूल, राकांपा और कांग्रेस चर्चा कर रहे हैं। हमने उन्हें अपनी पसंद की सीटें दी हैं। जल्द ही फैसला किया जाएगा।” मालूम हो कि गोवा में 14 फरवरी को मतदान होगा।

Sharad Pawar ने गोवा चुनाव को लेकर क्या कहा?

Sharad Pawar said 'no doubt' on PM Modi's motive On the Rafael Deal.

पवार ने कहा, “हमने गोवा में एक साथ आने पर चर्चा की और चर्चा अभी भी जारी है। अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है। गोवा में बदलाव की जरूरत है और भाजपा सरकार को बदलने की जरूरत है।” हालांकि, कांग्रेस ने गोवा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत से इंकार किया है।

congress 1

कांग्रेस नेता दिनेश आर गुंडू राव ने कहा, “तृणमूल कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन या बातचीत नहीं हो रही है। तृणमूल के प्रयासों के बावजूद, कांग्रेस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि तृणमूल का पूरा दृष्टिकोण और प्रयास – पहले दिन से ही – गोवा में नकारात्मक रहा है और इसका उद्देश्य कांग्रेस पर हमला करना है। “ उन्होंने कहा, “उन्होंने हमारे विधायकों को खरीद लिया है और अब वे उन्हें सीट देने के लिए गठबंधन चाहते हैं।”

BJP Election Dictionary,Chandigarh Mayor
BJP

बता दें कि गोवा में भाजपा के दो नेताओं ने पार्टी छोड़ी। विधायक प्रवीण ज़ांटे ने गोवा के मंत्री माइकल लोबो के भाजपा छोड़ने के कुछ घंटों बाद सत्तारूढ़ पार्टी छोड़ दी। मालूम हो कि ज़ांटे राज्य चुनावों से पहले पार्टी से अलग होने वाले चौथे विधायक हैं। अब 40 सदस्यीय सदन में अब भाजपा के पास 23 विधायक रह गए हैं।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Election 2022 की तारीखों का हुआ एलान, यहां देखें उत्तराखंड में कब होगा चुनाव…

Punjab Assembly Election 2022 के लिए तारीखों का एलान, जानिए पंजाब में कब होगा चुनाव

UP Election 2022 के लिए तारीखों का एलान, यहां देखें उत्तर प्रदेश में कब होगा चुनाव…

Assembly Election 2022: चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में की चुनाव की घोषणा, 7 चरणों में होंगे चुनाव

Election Commission Press Conference LIVE: 5 राज्‍यों के लिए चुनाव की तारीखों की हो रही है घोषणा, देखें LIVE

Goa Liberation Day पर PM मोदी गोवा में, सेल परेड और फ्लाईपास्ट में लिया हिस्सा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here