MPSC Recruitment 2022: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन

0
399
MPSC Recruitment 2022
MPSC Recruitment 2022

MPSC Recruitment 2022: Maharashtra Public Service Commission (MPSC) ने Group-A के 547 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार Assistant Public Prosecutor, Group-A पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार MPSC की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर 27 जनवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पद की भर्ती प्रक्रिया 7 जनवरी, 2022 को शुरू की गयी थी।

Ff3Ls6Etz7f27v76hV8wjfGMIpSqZTodflszXbo8VqXHnf+bQvfUhJvTJD+Hy8Y2vNeUrAkAAAAAElFTkSuQmCC

MPSC Eligibility Criteria

Educational Qualification

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास Law की Degree होना आवश्यक है।

Age Limit

Assistant Public Prosecutor के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणीयों के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

2Q==

Assistant Public Prosecutor Selection Process

भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन Personal Interview के आधार पर किया जाएगा।

MPSC Recruitment Application Fees

Assistant Public Prosecutor के पद के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 719 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 449 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

MPSC Recruitment में ऐसे करें आवेदन

चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार MPSC की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं।

चरण 2: अब वहां दिये गए “Registration” पर क्लिक करें।

चरण 3: अब मांगी जा रही अपनी जानकारियों को भरें।

चरण 4: इसके बाद अपना Application Form भरें।

चरण 5: Application Form भरने के बाद अपने जरूरी Documents अपलोड करें।

चरण 6: इन सब के बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान कर के अपना Application Form जमा कर दें।

चरण 7: अंत में अपने Application Form को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका Print Out निकलवा लें।

2Q==

MPSC Recruitment 2022 की महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 7 जनवरी, 2022

आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख : 27 जनवरी, 2022

यह भी पढ़ें:

Railway Recruitment 2022: NorthEast Railway में निकली कई वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन

UPTET 2021:Admit Card जल्द हो सकता है जारी, यहां जानें डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here