WB NEET UG Counselling 2021 का रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहां क्लिक कर के जानें अपना रिजल्ट

0
434
NEET PG 2022 Result: नीट पीजी का रिजल्ट 10 दिनों में जारी, ऐसे करें चेक
NEET PG 2022 Result: नीट पीजी का रिजल्ट 10 दिनों में जारी, ऐसे करें चेक

WB NEET UG Counselling 2021: West Bengal NEET Counselling 2021 Round 1 Seat Allotment का रिजल्ट आज यानी 9 फरवरी को जारी किया जा सकता है। जिन उम्मीदवारों ने NEET UG 2021 पश्चिम बंगाल काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट wbmcc.nic.in पर जाकर अपनी Allotted Seats की जांच कर सकते हैं। WB NEET UG Counselling 2021 Result की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपना Roll Number और Date Of Birth दर्ज करना होगा।

Rajasthan Nursing Exam

12 फरवरी तक होंगे एडमिशन

NEET UG काउंसलिंग के Schedule के अनुसार, राउंड 1 के रिजल्ट जारी किए जाने के बाद उम्मीदवार 10 फरवरी से 12 फरवरी के बीच एडमिशन ले सकते हैं। West Bengal Medical Counseling Committee (WBMCC) के अनुसार जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गयी हैं। उन्हें संबंधित कॉलेजों में Fees और Original Documents जमा करने होंगे। साथ ही, Documents Verification के बाद एडमिशन के लिए बॉन्ड भी 10 फरवरी से 12 फरवरी के बीच भरे जाएंगे।

result

ऐसे चेक करें WB NEET UG Counselling 2021 Round 1 Seat Allotment Result

  • चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार WBMCC की आधिकारिक वेबसाइट wbmcc.nic.in पर जाएं।
  • चरण 2. इसके बाद “UG Medical Counselling” सेक्शन पर जाएं।
  • चरण 3. अब “WB NEET UG Counselling Round 1 Seat Allotment Result” लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण 4. इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा।
  • चरण 5. यहां अपना Roll Number और Date Of Birth दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • चरण 6. अब अपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • चरण 7. अंत में अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका Print Out निकलवा लें।
NEET MDS

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here