MPPSC Ayurveda MO के पद पर निकली 600 से अधिक भर्तियां, 14 फरवरी है आखिरी तारीख

0
387
MPPSC Ayurveda MO Recruitment 2022
MPPSC Ayurveda MO Recruitment 2022

MPPSC Ayurveda MO Recruitment 2022: Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC) में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। MPPSC ने आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर (AMO) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 692 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर 14 फरवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Untitled design

MPPSC Ayurveda MO Recruitment Eligibility Criteria & Educational Qualification

उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से आयुर्वेद में Graduation Degree होनी चाहिए।

education
education

MPPSC Ayurveda MO Recruitment Age Limit

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

interview
interview

MPPSC Ayurveda MO Recruitment Selection Process

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन दो चरणों के आधार पर किया जाएगा। पहले चरण में उम्मीदवारों का Written Exam होगा और फिर दूसरे चरण में उम्मीदवारों को Interview के लिए बुलाया जाएगा। इन दोनों के आधार पर Final List तैयार की जाएगी।

result
result

MPPSC Ayurveda MO Recruitment में ऐसे करें अप्लाई

चरण-1 सबसे पहले उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाएं।

चरण-2 इसके बाद “Click Here To Apply” पर क्लिक करें।

चरण-3 अब आपके सामने “Application Form” खुल जाएगा।

चरण-4 इसमें मांगी जा रही सभी जानकारियां भरें और अपनी Photo और Signature की Scan Copy अपलोड करें।

चरण-5 इसके बाद Payment Method चुनें और अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

चरण-6 इन सब के बाद अपने फॉर्म को Verify करें और उसे जमा कर दें।

चरण-7 अंत में अपने Application Form को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका Printout निकलवा लें।

Coffee Tutorial YouTube Thumbnai 1 1

MPPSC Ayurveda MO Recruitment Important Dates

आवेदन शुरू होने की तारीख – 15 जनवरी, 2022

आवेदन की आखिरी तारीख – 14 फरवरी, 2022

संबंधित खबरें:

MPPSC 2021: मध्यप्रदेश सरकार ने निकाली बंपर भर्तियां, जानें डिटेल

MPPSC 2020 के Preliminary Exam का रिजल्ट जारी, जुलाई में आयोजित हुई थी परीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here