MPPSC 2021: मध्यप्रदेश सरकार ने निकाली बंपर भर्तियां, जानें डिटेल

0
652
MPPSC State Services Exam
MPPSC State Services Exam

MPPSC 2021: MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2021 और राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 के लिए संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगी। MPPSC ने 22 दिसंबर 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की घोषणा की। MPPSC, State Civil Service Exam और State Forest Service Exam परीक्षा अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी।

Untitled design

State Civil Service Exam (MPPSC 2021 SSE) और State Forest Service Exam(MPPSC 2021 SFS) का आवेदन शुल्क

SFS Exam तथा SSE Exam के लिए अनारक्षित उम्मीदवार तथा मध्यप्रदेश से बाहर रहने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। मप्र के निवासी, ST,SC तथा अन्य आरक्षित जातियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। सभी उम्मीदवारों को 40 रुपये अतिरिक्त रूप से देने होंगे।


MPPSC 2021 SCS Exam की Age Limit

  • गैर-वर्दीधारी पद के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए।
  • वर्दीधारी पद के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 33 वर्ष होनी चाहिए।

SCS Exam की Vacancy

SCS के लिए लगभग 600 से अधिक विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकली हैं। पदों की जानकारी के लिए MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

SCS Exam की शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन में समाजशास्त्र (sociology) का विषय अवश्य चुना हो।

SFS Exam की Age Limit

  • सहायक वन संरक्षक के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए तथा आरक्षित उम्मीदवार (महिलाओं और पुरुषों) को 5 साल की छूट दी जाएगी ।
  • वन क्षेत्रपाल तथा परियोजना क्षेत्रपाल के लिए अनारक्षित उम्मीदवार की आयु 21 से 33 वर्ष होनी चाहिए, वहीं आरक्षित उम्मीदवार (महिलाओं और पुरुषों) को 5 साल की छूट दी जाएगी।
  • उम्मीदवारों की आयु का निर्धारण 1 जनवरी 2022 के अनुसार किया जाएगा।
MPPSC EXAM

SFS Exam की Vacancy

पद का नामकुल पद
GeneralOBCSCSTEWS
सहायक वन संरक्षक80302010200
वन क्षेत्रपाल400505141402
परीयोजना वन क्षेत्रपाल150504020301

Eligibility Criteria

सहायक वन संरक्षक के लिए शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Science या Engineering में Graduation किया होना चाहिए। 12वीं कक्षा, विज्ञान के विषय (जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान या रसायन विज्ञान) से पास की हो।

वन क्षेत्रपाल एवं परियोजना वन क्षेत्रपाल के लिए शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Science या कृषि वानिकी से स्नातक किया हो। स्नातक करते समय उम्मीदवार के पास (Chemistry, Physics, Agriculture, Botany, Forestry, Geology) जरूर लिया हो।

शारीरिक मापदंड

maleFemale
Height (General,SC,Other Reserved Categry)163cm150cm
SC Category152cm145cm
Chest Size79cm74cm
Minimum5cm5cm
Maximum84cm79cm
Physical Strenght 4km Walk25kmवन क्षेत्रपाल एवं परियोजना वन क्षेत्रपाल 16km
सहायक वन संरक्षक 14km

परीक्षा हॉल में पहचान के लिए एक दस्तावेज ले जाना अनिवार्य है

  • Adhaar Card
  • Voter ID Card
  • Driving License
  • Pan Card Passport
  • Bank Or Post Office Photo Attested PassBook
Important Documents

State Civil Service Exam (MPPSC SSE 2021) और State Forest Service Exam(MPPSC SFS 2021 की मुख्य तारीखें

Notification Date22.12.2021
Online Registration Starts10.01.2022
Online Registration Last Date09.02.2022
Correction In Registration Form date15.1.2022
Correction In Registration Form Last Date11.02.2022
Admit card release Date15.4.2022
Exam Date24.4.2022

State Civil Service Exam (MPPSC SSE 2021) और State Forest Service Exam(MPPSC SFS 2021) में ऐसे Apply करें:

  • चरण-1 आवेदक पहले MPPSC के आधिकारीक वेबसाइट पर जाएं।
  • चरण-2 इसके वाद “Click Here To Apply” पर क्लिक करें।
  • चरण-3 आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा, उसमें मांगी गई जानकारी भरें।
  • चरण-4 अब फोटो और हस्ताक्षर के स्कैन को भरें।
  • चरण-5 अंत में Payment Method का चुनाव करें।
  • चरण-6 सभी प्रक्रिया को पुरा करने के बाद आपका फॉर्म खुलेगा, इसे ध्यानपूर्वक पढ़े और जमा कर दें.
  • चरण-7 अब इसका एक Printout निकाल कर रख लें।

ट्वीट के जरीए दी जानकारी

MPPSC की Official Site

MPPSC द्वारा जारी किया गया SSE का Notification

MPPSC द्वारा जारी किया गया SFSE का Notification

यह भी पढ़ें:

UPSC NDA 2022: UPSC एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें रजिस्ट्रेशन Criteria

UPTET 2021: खत्म हुआ लाखों छात्रों का इंतजार, जनवरी में आयोजित होगी परीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here