IND vs ENG: दूसरा टेस्ट मैच आज, लॉर्ड्स के मैदान पर जीत की उम्मीद से उतरेगी भारतीय टीम

0
364

भारतीय टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ अपने दूसरे टेस्ट मैच के लिए तैयार है। भारतीय टीम ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर 7 साल बाद जीत की तलाश में उतरेगी। भारतीय टीम साल 2014 के बाद से यहां कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। भारत इस मैदान पर केवल दो मैच जीता है। धोनी की कप्तानी में सात पहले जीत दर्ज किया था। उससे पहले 1986 में कपिलदेव की अगुवाई में पहली विजय हासिल की थी। कप्तान कोहली मैच में अपने सर्वश्रेष्ठ स्पिनर आर अश्विन या फिर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को अंतिम एकादश में शामिल कर सकते हैं।

इन दोनों को पहले टेस्ट से में जगह नहीं मिली थी। भारत बारिश के कारण ड्रॉ छूटे पहले टेस्ट मैच में जीत की स्थिति में था लेकिन उसका पहली पारी का 278 रन का स्कोर अपेक्षानुरूप नहीं था। भारत के तीन प्रमुख बल्लेबाज कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे नाकाम रहे थे। यह नहीं भूलना चाहिए कि रहाणे के मेलबर्न में लगाए गए शतक को छोड़ दिया जाए तो ये तीनों पिछले दो वर्षों से बड़ी पारियां नहीं खेल पाए हैं। कोहली और पुजारा इस बीच अपनी अच्छी शुरुआत को शतक में नहीं बदल पाए हैं।

दोनो टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, लोकेश राहुल, रिद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव।

इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, मोइन अली, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, मार्क वुड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here