छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर सियासी जंग जारी है। भूपेश बघेल ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा से मुलाकात की और उन्हें मनाने में सफल रहे। अब उनके मुख्यमंत्री पद को किसी तरह का कोई भी खतरा नहीं नजर आ रहा है। भूपेश बघेल ने कहा राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ के सभी मुद्दों पर बात हुई है और वापसी से पहले उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्यौता भी दिया हूं।
ये भी पढ़ें- पंजाब कांग्रेस में सियासी तनातनी के बीच हरीश रावत की राहुल गांधी से हुई मुलाकात
दरअसल छत्तीसगढ़ कांग्रेस का विवाद दिल्ली तक पहुंच गया है। दिल्ली में शुक्रवार को दिन भर छत्तीसगढ़ का सियासी घमासान सड़कों से लेकर छत्तीसगढ़ सदन और कांग्रेस मुख्यालय तक दिखाई दिया। हालांकि आलाकमान नेता पहले से यही कहते रहे कि नेृतत्व परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है। विधायकों ने भी कहा कि वे अपने नेता से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं और उन्हें अपनी भावनाओं से अवगत कराया है।