जस्टिस D.Y Chandrachud देश के 50वें न्यायाधीश होंगे। 9 नवंबर, 2022 को वे अपना पदभार ग्रहण करेंगे। इस मौके पर SCBA (Supreme Court Bar Council) के उपाध्यक्ष प्रदीप राय ने उन्हें बधाई दी। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप राय ने कहा कि डी.वाई चंद्रचूड़ ने अकादमिक क्षेत्र में भी कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. साथ ही उन्होंने अपने अबतक के कार्यकाल में भी कई बड़े फैसले लिए हैं। डी.वाई चंद्रचूड़ से पूरे देश को ही नहीं बल्कि विदेशों में रहने वालों को भी काफी उम्मीद है।