UP Election 2022: अखिलेश यादव का जिन्ना पर उमड़ा प्रेम, संबित पात्रा ने बोला हमला, कहा- यह तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है

0
294
UP Election Result Reaction
UP Election Result Reaction

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा दिए गए एक बयान पर सपा नेता को आड़े हाथ लिया और ट्वीट किया, ‘तुष्टिकरण की पराकाष्ठा – “जिन्ना ने हमें आज़ादी दिलायी”!’ गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने मोहम्मद अली जिन्ना की सराहना की थी।

अखिलेश यादव ने जिन्ना की सराहना की थी

बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को हरदोई की एक जनसभा में मोहम्मद अली जिन्ना की, भारत की आजादी के लिए उनके योगदान की सराहना की थी। सपा प्रमुख ने कहा कि ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और (मोहम्मद अली) जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई। उन्हें आजादी के लिए किसी भी तरीके से संघर्ष करना पड़ा होगा तो पीछे नहीं हटे।’

अखिलेश ने राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ का नाम लिए बिना कहा, ‘अगर कोई विचारधारा (आरएसएस की) है जिस पर प्रतिबंध लगाया गया था तो वह लौह पुरुष सरदार पटेल थे जिन्होंने प्रतिबंध लगाने का काम किया था।’ उन्होंने कहा, ‘आज, जो लोग देश को एकजुट करने की बात कर रहे हैं, वे आपको और मुझे जाति और धर्म के आधार पर विभाजित कर रहे हैं।’

सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर बोला हमला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने जिन्ना की तुलना सरदार वल्लभभाई पटेल से की। यह शर्मनाक है। यह तालिबानी मानसिकता है जो बांटने में विश्वास रखती है। सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोया। वर्तमान में, पीएम के नेतृत्व में, ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ को प्राप्त करने के लिए काम चल रहा है।’

यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav का BJP पर निशाना, कहा- पार्टी यूपी में 403 मुख्यमंत्री भी घोषित कर दे तो भी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here