फ्लैगशिप फोन iQOO Neo 6 देश में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल

iQOO Neo 6: फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ 64MP मुख्य कैमरा, 8MP 116-डिग्री अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए पंच-होल कटआउट में 16MP का फ्रंट कैमरा भी है।

0
415
iQOO Neo 6
iQOO Neo 6

iQOO Neo 6: iQOO ने भारत में iQOO Neo 6 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्ट फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.62-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जो 1080×2400 पिक्सल (FHD+) का रेजोल्यूशन और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो पेश करता है। वहीं iQOO Neo 6 एक Octa-core Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर से संचालित होता है। यह 8GB रैम के साथ आता है। कंपनी की ओर से इस डिवाइस में 4700mAh की बैटरी दी गई है। iQOO Neo 6 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यहां हम आपको कीमत, सुविधाओं और उपलब्धता सहित iQOO Neo 6 के बारे में विस्तार से बताते हैं:

download 2022 06 03T150144.572
iQOO Neo 6

iQOO Neo 6 में नया क्या है?

iQOO Neo 6 में 6.62-इंच FHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। पैनल 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ भी आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिप द्वारा संचालित है, वहीं इसमें 12GB रैम और और 256GB स्टोरेज भी दिया गया है।

फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ 64MP मुख्य कैमरा, 8MP 116-डिग्री अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए पंच-होल कटआउट में 16MP का फ्रंट कैमरा भी है। डिवाइस में 4,700mAh की बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, इस वजह से लगभग 12 मिनट में आधा फोन चार्ज कर सकती है।

download 2022 06 03T150217.836
iQOO Neo 6

iQOO Neo 6 की कीमत और उपलब्धता

iQOO Neo 6 के 8GB/128GB वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12GB/256GB वैरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। फोन दो रंगों डार्क नोवा और साइबर रेज में उपलब्ध है। iQOO 5 जून तक एक विशेष ऑफर दे रही है, जहां खरीदार 1000 रुपये की तत्काल छूट का उपयोग करके 25,999 रुपये तक का फोन प्राप्त कर सकते हैं और जब आप आईसीआईसीआई कार्ड के साथ फोन खरीदते हैं तो एक और फ्लैट 3000 रुपये की छूट मिलती है। फोन फिलहाल iQOO.com और Amazon India पर उपलब्ध है।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here