UP Election 2022: कौन होते हैं ब्राह्मण? समझे Yogi Adityanath की शब्दों में

0
479
UP CM Agree for reservation
UP CM Agree for reservation

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सभ दलों की तरफ से जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखकर कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ब्राह्मण परिवार के 16वें स्थापना दिवस समारोह में लोगों को बताया कि ब्राह्मण कौन होते हैं।

योगी ने कहा कि जब हम ब्राह्मण की बात करते हैं तो एक संकल्पना अपने आप सबके सामने आ जाती है, ब्राह्मण का मतलब संस्कार, संस्कृति और धर्म से है। वे स्वयं कष्ट भोगते हैं लेकिन धर्म पर आंच नहीं आने देते हैं।

राजनाथ सिंह ने भी लिया हिस्सा

लखनऊ में ब्राह्मण परिवार के 16वें स्थापना दिवस समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ब्राह्मण परिवार के मुखिया शिवशंकर अवस्थी ने लखनऊ और उ.प्र. के अन्य समाज के लोगों को जोड़ने का काम किया है। जब भी हमारे ब्राह्मण समाज की बात चलती है तो हमारे सामने इस देश की ऋषि परंपरा सामने आती है।

Yogi Adityanath ने कहा इतिहास ने चंद्रगुप्त मौर्य को महान नहीं बताया, Srinivas BV ने किया तंज, कहा- History हम शर्मिंदा है

प्रधानमंत्री Narendra Modi के महज 4 घंटे के Bhopal दौरे पर Shivraj Government खर्च कर रही है 23 करोड़ रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here