Noida News: बिजली चोरों पर शिकंजा, 115 लोगों पर लगा करोड़ों रुपए का जुर्माना

0
400
Noida News
Noida News

Noida News: दिल्ली से सटे नोएडा में नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने बिजली चोरी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। NPCL ने नोएडा में 5 दिन के लिए बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया है। इस दौरान NPCL ने 115 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा है, जिसके बाद 115 लोगों पर 1.42 करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि इस अभियान में इन लोगों द्वारा 553 किलोवाट बिजली चोरी का खुलासा हुआ है। यह अभियान नोएडा के कई गांवों में चलाया गया है।

Noida News
Noida News

Noida News: एनपीसीएल की बड़ी कार्रवाई

NPCL के वाइस प्रेसिडेंट सारनाथ गांगुली (Sarnath Ganguly) ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि लोग रात के समय बिजली चोरी करते हैं, जिससे रात में उनका बिजली मीटर बंद हो जाता है। हमनें ऐसे 4200 लोगों की जानकारी निकाली है। सारनाथ गांगुली ने बताआ कि टीम ने अभियान के दौरान नोएडा के घंघोला, सिरसा, लड़पुरा, मायचा, जलपुरा, कुलेसरा, मुबारकपुर, वैदपुरा, बछेड़ा, सुनपुरा और घोड़ी समेत कई अन्य गांव में बिजली चोरी अभियान चलाया है। जिसके बाद 115 लोगो पर 1.42 करोड रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इन सभी के खिलाफ संबंधित बिजली विभाग में शिकायत दी गई है।

Noida News
Noida News

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here