NEET UG Exam 2022 की तारीखों की जल्द होगी घोषणा, जून में आयोजित होने की संभावना

0
456
NEET PG 2022 Result: नीट पीजी का रिजल्ट 10 दिनों में जारी, ऐसे करें चेक
NEET PG 2022 Result: नीट पीजी का रिजल्ट 10 दिनों में जारी, ऐसे करें चेक

NMC (National Medical Council) की ओर से NTA को NEET UG Exam 2022 के लिए आधिकारिक तारीखों की घोषणा करने का आग्रह किया गया है। NMC ने सुझाव दिया है कि इस परीक्षा का आयोजन जून के तीसरे या चौथे सप्ताह में किया जाना चाहिए।

पिछले साल सितम्बर में आयोजित हुई थी परीक्षा

हाल ही में हुए NTA और कुछ संस्थानों की बैठक में NMC ने नेशनल टेस्ट एजेंसी को सुझाव दिया कि NEET UG Exam का आयोजन जून के तीसरे या चौथे सप्ताह में किया जाएं। साल 2021 में परीक्षा का आयोजन 12 सितम्बर को किया गया था। जिस परीक्षा में रजिस्टर हुए छात्रों में से लगभग 95% छात्रों ने भाग लिया था।

feature neet

साथ ही एक अधिकारी ने यह भी बताया कि साल 2022 में Exam Pattern में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हमेशा की तरह इस साल भी परीक्षा का आयोजन पेपर-पेन मोड में ही किया जाएगा।

NEET UG Exam 2022 Pattern

NEET UG Exam 2021 के Pattern के अनुसार परीक्षा में Physics, Chemistry और Biology के प्रश्न पुछे जाएंगे। इसमें कुल 180 MCQ होंगे जिसे दो भागों में बांटा जाएगा। Section A के सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे और Section B में 15 प्रश्नों में से कोई 10 प्रश्न करने होंगे। परीक्षार्थी इस बात का भी ध्यान रखें की साल 2021 में आयोजित हुई परीक्षा में Negative Marking भी थी। इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिया गया है वहीं, गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा गया है।

Rajasthan Patewari Recruitment Exam 2021 e1643097829491

साथ ही यह भी ध्यान देना होगा की साल 2021 में पहली बार परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया गया था। इस साल भी इस पद्धति को अपनाया जा सकता है यानी इस साल भी छात्र English, Hindi, Assamese, Bengali, Gujarati, Kannada, Marathi, Malayalam, Odia, Punjabi, Tamil, Telugu और Urdu भाषा में परीक्षा दे सकते हैं।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here