US Open 2021: Novak Djokovic नें jenson brooksby को हराकर quarter final में बनाई जगह, करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने की तरफ बढ़ाया कदम

0
420

US Open 2021:विश्व के नंबन 1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) यूएस ओपन (US Open) के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अंतिम-16 में खेले गए मैच में जोकोविच ने अमेरिका (America) के टेनिस खिलाड़ी जेनसन ब्रुक्सबी को हरा दिया है। सर्बियाई स्टार (Serbian Star) ने इस मुकाबले में ब्रुक्सबी को 1-6, 6-3, 6-2, 6-2 से हराया है। जोकोविच अपना पहला सेट हारने के बाद मैच में शानदार वापसी करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद उन्होंने करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। अंतिम आठ में अब जोकोविच का मुकाबला इटली (Italy) के माटेओ बेरेटिनी से होने वाला है। इस साल यह तीसरी बार है जब ग्रैंड स्लैम मुकाबले में दोनों खिलाड़ी एक साथ मैदान में खेलने उतरेंगे

जोकोविच उलटफेर का शिकार होने वाले हैं

पहले सेट में अमेरिकी खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 6-1 से जीत लिया। उन्होंने जिस तरह से सेट में शॉट्स लगाए उसे देखकर यह लगा कि आज जोकोविच उलटफेर का शिकार होने वाले हैं। खुद जोकोविच को इस बात का एहसास नहीं होगा कि 99वीं रैंक वाला खिलाड़ी उनके खिलाफ ऐसे शॉट्स लगाएगा। इस दौरान जोकोविच ने कई अपत्याशित गलतियां भी कीं। ब्रुक्स बी ने पहला सेट महज 29 मिनट में अपने नाम कर लिया।  

पहला सेट हारने के बाद जोकोविच ने भी शानदार वापसी करते हुए दूसरे सेट में गजब का खेल दिखाया उन्होंने 20 वर्षीय ब्रक्सबी पर 6-3 से हरा दिया। इसके बाद अमेरिकी खिलाड़ी ने मैच में वापस आऩे की कोशिश की लेकिन जोकोविच के अनुभव और खेल के आगे उनका प्लान फेल रहा। सर्बियाई खिलाड़ी ने तीसरा सेट 6-2 से अपने नाम किया। इसके बाद चौथे सेट में भी जोकोविच का शानदार खेल जारी रही और उन्होंने यह सेट भी 6-2 से जीता। 

1880 के बाद क्या हुआ ?

यूएस ओपन में साल 1880 के बाद से यह पहला मौका है जब अमेरिका का कोई भी महिला/पुरुष खिलाड़ी यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सका। मैच के बाद ब्रुक्सबी ने कहा, जोकोविच अच्छे रिटर्नर हैं। वह पिछले तीन सेटों में से प्रत्येक में ब्रूक्सबी के शुरुआती सर्विस गेम को तोड़ने में सफल रहे। इस जीत के साथ जोकोविच इस साल अपने करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने की तरफ बढ़ गए हैं। जोकोविच इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने इस साल ग्रैंड स्लैम में लगातार 25 मैच जीतकर अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: Oval में भारतीय टीम ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, England को 157 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त

US Open 2021: 18 साल के Carlos Alcaraz और Leylah Fernandez ने किया कारनामा, दिग्गजों को हराकर क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here